
Amethi News In Hindi: कई वर्षों पहले लापता हुआ पिंकू जोगी बनकर आया वापस ! परिवार और गांव वाले देखकर हुए भावुक, सच्चाई सामने आई तो पिंकू नहीं बल्कि निकला नफीस, करने आया था बड़ी ठगी
अमेठी न्यूज़ इन हिंदी
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सभी के होश उड़ जाएंगे. दरअसल एक सप्ताह पहले जोगी की वेशभूषा में एक युवक गांव पहुंचा जहां उसने एक परिवार को यकीन दिलाते हुए बताया कि वह उस परिवार का बेटा है जो 20 साल पहले गुम (Missing) गया था परिजनों ने भी उसे अपना बेटा मानकर उसे गले लगा कर रोने लगे जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन जब इस वीडियो का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए दरअसल यह लड़का पिंकू नहीं बल्कि मुस्लिम युवक नफीस है इससे पहले भी वह कई राज्यों में उन परिवारों को अपना शिकार बना कर ठगी (Thug) कर चुका है जिनके बेटे लापता है.

शातिर ठग बन गया लापता बेटा, ऐसे लगाने जा रहा था चूना
उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले से ठगी का एक ऐसा मामला फिल्मों में ही देखा जा सकता है. इस ठग ने जिस दिमाग का इस्तेमाल किया उससे सभी हैरान है. दरअसल इस गांव में जोगी की वेशभूषा में एक युवक पहुंचा उसने एक परिवार को चिन्हित कर बताया कि वह इसी परिवार का है 20 साल पहले वह गुम गया था और फिर वहां भगवान के भजन गाने लगा, भजन सुनते ही परिवार और आसपास के लोग एकत्रित हो गए परिजनों को लगा कि उनका बेटा वापस आ गया है, लेकिन जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए दरअसल वह युवक अरुण उर्फ पिंकू नहीं बल्कि मुस्लिम युवक नफीस है.
ठगी का बेहद हैरान कर देने वाला मामला
यह मामला अमेठी के जनपद जायस थाना करौली गांव का है यहां पर रहने वाले रतिपाल नाम के व्यक्ति का बेटा आज से करीब 20 साल पहले लापता हो गया था इतना समय बीत जाने के बाद घर वालों ने भी अपने बेटे की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन अचानक घर पर आए एक जोगी ने उन्हें अपना गायब हुआ लड़का बताया. उसने ऐसा बातों के जाल में फंसाया जिसे सुन कर परिजन फफक कर रोते हुए उसे गले लगा लिया. हालांकि वह लड़का वहां रुका नहीं बल्कि उसने कहा कि वह अब एक जोगी हो चुका है इसलिए अब वह केवल भिक्षा मांग कर ही भोजन करता है.

अध्यात्म के बहाने मांगे पैसे
अचानक कुछ दिनों बाद उसने परिवार को फोन किया हाल-चाल लेने के बजाय उसने परिजनों से भंडारे के लिए रुपए मांगे लेकिन उसके बात करने के तरीके और रुपए मांगने पर परिजनों को शक हुआ ऐसे में उन लोगों ने उससे पूछा कि तुम कहां हो तो उसने बताया कि वह झारखंड में है इसके बाद परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शक के आधार पर जब उस लड़के की लोकेशन ट्रेस कराई तो वह गोंडा निकली जिससे यह कंफर्म हो गया कि वह पिंकू नहीं बल्कि कोई ठग है.
पुलिस की जांच में मिले अहम सुराग
पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आई और उसकी खोजबीन के लिए टीम गोंडा रवाना हुई लेकिन उनके वहां पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो चुका था पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच करी तो यह पाया कि इस व्यक्ति की तलाश कई जनपदों की पुलिस कर रही है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार यह शातिर ठग गोंडा जनपद के देहात कोतवाली टिकरिया गांव का रहने वाला है वह कोई योगी नहीं बल्कि नफीस नाम का मुस्लिम युवक है पहले भी उसके जाल में कई लोग फंस चुके हैं जिसमे झारखंड के रहने वाले के अलावा दरभंगा के रहने वाले परिवार को भी अपना निशाना बना चुका है.