
Hamirpur News: नायब तहसीलदार आशीष बना मो.यूसुफ ! शादीशुदा होकर मुस्लिम युवती से रचाया निकाह-मस्ज़िद में पढ़ी नमाज़, पत्नी ने दी तहरीर
हमीरपुर जिले (Hamirpur) से बड़ा हैरान और धर्म परिवर्तन (Religion Change) का मामला सामने आया है. दरअसल मौदहा तहसील (Maudaha Tehsil) में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने दूसरी शादी कर धर्म परिवर्तन कर आशीष से मो. यूसुफ बन गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर मस्जिद में नमाज़ अदा करने की तस्वीर भी वायरल (Viral) हुई. इस मामले में तहसीलदार की पत्नी ने नायब तहसीलदार पति समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मुस्लिम युवती के मौसा और मस्जिद के मौलवी को हिरासत में लिया है और पूछताछ में जुट गई है.

धर्म परिवर्तन का मामला हिन्दू नायब तहसीलदार आशीष बने मो.यूसुफ
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur) की मौदहा तहसील में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता (Ashish Gupta) धर्म परिवर्तन (Religion Change) का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. मस्जिद (Mosque) में नमाज पढ़ने वाली तस्वीर उनकी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
जिस किसी ने भी इस बात को सुना यकीन नहीं हुआ, तैनाती के दौरान आशीष गुप्ता कैसे बन गए मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) इसके पीछे कोई राज़ जरूर छिपा है. फिलहाल पत्नी की तहरीर पर आलाधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
मस्ज़िद में नमाज अदा वाली तस्वीर हुई थी वायरल, पत्नी ने दी तहरीर
जानकारी के मुताबिक मौदहा तहसील ( Maudaha Tehsil) में तैनात नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता कानपुर (Kanpur) के हनुमंत विहार (Hanumant Vihar) के रहने वाले हैं. वह पहले से ही शादीशुदा हैं, उनके दो बच्चे भी हैं. उनकी तैनाती हमीरपुर जिले की मौदहा तहसील में है. पिछले दिनों नायब तहसीलदार की तस्वीर मस्जिद में नमाज अदा करते हुए इंटरनेट मीडिया (Internet Media) पर वायरल हुई तो हड़कम्प मच गया.
वहीं पत्नी आरती को जब इस बात की जानकारी हुई तो बच्चों समेत मौदहा सदर कोतवाली पहुंच गई. पत्नी का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन धर्म परिवर्तन (Religion Change) करा दिया है और गलत तरह से इनका दूसरा निकाह मुस्लिम युवती से करा दिया है. पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी दीक्षा शर्मा के आदेश पर नायब तहसीलदार पति समेत 5 से 6 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती रुक्सार के मौसा व मस्जिद के मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मस्जिद के मौलवी से की जा रही पूछताछ, गम्भीर प्रकरण की जांच जारी
पुछताछ में मस्जिद (Mosque) के मौलवी का कहना है कि कुछ दिनों से यह शख्श नमाज अदा कर रहा था. पहले कभी नहीं देखा था इसलिए पूछा तुम्हारा नाम क्या है उसने बताया मो.युसुफ उसने बताया कि वह नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) है. यह बात सुन सभी दंग रह गए और इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी.
जानकारी के बाद में पता चला कि मो.यूसुफ नाम का कोई शख्स नायब तहसीलदार नहीं है, यह शख्श मो यूसुफ नहीं बल्कि आशीष गुप्ता है. फिलहाल पुलिस ने नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता के बयान लिए है उसने बताया कि वह यहां उर्दू भाषा (Urdu) सीखने आता है. फिलहाल इस गम्भीर प्रकरण (Serious Case) में पुलिस ने पत्नी की तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
