Ghaziabad Crime In Hindi: महिला डॉक्टर से शादी का झूठा वादा कर करता रहा शारीरिक शोषण ! बनाया आपत्तिजनक वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी (Up) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला डॉक्टर (Female Doctor) ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एक शख्स में शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप (Rape) की घटना को अंजाम दिया है यही नहीं आरोपी ने उनकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ (Molestaion) की है महिला डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.
महिला डॉक्टर ने लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित टीला मोड़ इलाके में क्लीनिक चलाने वाली 32 वर्षीय महिला डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए बताया कि, करीब 2 साल पहले उनके क्लीनिक में मिंटू उर्फ सुनील नाम का एक शख्स आया था बातों ही बातों में महिला डॉक्टर कि उस व्यक्ति से दोस्ती हो गई. उन्होंने बताया कि यह दोस्ती पता नहीं कब प्यार में बदल गई इस दौरान आरोप है कई बार आरोपी ने महिला डॉक्टर (Female doctor) के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये लेकिन अब डॉक्टर ने उस व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पिछले दो सालों से कर रहा था शारीरिक शोषण

महिला डॉक्टर ने बताई आपबीती
पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला डॉक्टर ने बताया कि सुनील से उनकी मुलाकात 2 साल पहले हुई थी उसका क्लीनिक पर आना जाना था इस बीच दोनों की दोस्ती हो गई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई फिर उसने शादी का झांसा देकर 2 सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा था इस दौरान उसने डॉक्टर को ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से कुछ वीडियो और फोटो भी बना लिए जब डॉक्टर ने आरोपी से शादी का दबाव बनाया तो उसने उन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे डाली लेकिन हद तो तब हो गई जब वह कल रात फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की है.