Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Dhananjay Singh News: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह सलाखों के पीछे ! अपहरण मामले में 7 साल की जेल, चुनाव लड़ने पर लगा ग्रहण

जौनपुर (Jaunpur) के पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अपहरण और रंगदारी (Kidnapping And Extortion) के आरोप में 7 साल की कोर्ट ने सजा सुनाई है. इसके साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया है. धनंजय पर नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण, धमकी व रंगदारी का आरोप लगा था. इसका मामला कोर्ट में चल रहा था. एमपी-एमएलए कोर्ट (Mp-Mla) में सुनवाई के दौरान धनंजय और उसके साथी को 7 साल की सजा सुना कर जेल भेज दिया है.

Dhananjay Singh News: जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह सलाखों के पीछे ! अपहरण मामले में 7 साल की जेल, चुनाव लड़ने पर लगा ग्रहण
पूर्व सांसद धनंजय सिंह, image credit original source

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की हुई सजा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) के पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) जिन्हें बाहुबली कहें तो गलत नहीं होगा. दरअसल धनंजय पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से ही चल रहे हैं. राजनीति सफर के दौरान कई बार विधायक और वर्ष 2009 में बसपा के कार्यकाल में सांसद (Mp) भी चुने गए थे, और लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) लड़ने की योजना बना रहे थे.

लेकिन इस बीच 4 साल पुराने अपहरण व रंगदारी मामले में सजा का ऐलान कर दिया. धनंजय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने 7 साल की सजा सुनाई है. जिसके बाद इस बार उनके चुनाव लड़ने की सारी उम्मीदों पर फिलहाल पानी फिर गया. क्योंकि नियम कहता है 2 साल या इससे ज्यादा की सजा पाने वाले उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने पर पाबंदी है.

Former_mp_sanjay_singh_sentenced_to_jail
पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार, image credit original source

किस मामले में आरोपी है धनंजय

दरअसल पूर्व सांसद जौनपुर धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ वर्ष 2020 में नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और रंगदारी मांगने का आरोप लगा था अभिनव सिंहल के द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा था. हालांकि इस बीच इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ भी आया और शिकायतकर्ता ने यानी प्रोजेक्ट मैनेजर ने अपने सभी आरोपों को वापस ले लिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अपनी विवेचना में क्लीन चिट दे दी. इसके बाद अधिकारी ने दोबारा विवेचना के आदेश दिए थे. विवेचना के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज और गवाहों के बयान के आधार पर कई साक्ष्य मिले थे जिसके बाद कोर्ट ने धनंजय को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई.

धनंजय सिंह के मारे जाने की खबर निकली थी फर्जी

मौजूदा समय में धनंजय सिंह पर 10 मामले दर्ज जिसमें 8 मामले तो जौनपुर में ही दर्ज है जबकि एक मुकदमा दिल्ली के एक थाने का और एक लखनऊ का है. धनंजय सिंह के एनकाउंटर में मारे जाने की खबर ने सनसनी मचा दी थी. 17 अक्टूबर 1998 को भदोही जिले के मिर्जापुर बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें से चार बदमाशों का एनकाउंटर हुआ था. इसमें दावा किया जा रहा था पुलिस द्वारा की पुलिस मुठभेड़ में धनंजय सिंह को मार दिया गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में ऐसे उड़ी बाइक महिला के किचन में घुसी ! युवक की मौत, मां-बेटे घायल

इसके बाद पुलिस की खूब वाहवाही शुरू हुई. लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि वह शख्स वह धनंजय सिंह नहीं बल्कि उसका भतीजा धनंजय सिंह है. उसके बाद पुलिस की किरकरी शुरू हो गई यही नहीं जमकर नारेबाजी भी हुई थी. इस मामले के बाद करीब 3 महीने के बाद धनंजय सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद में एनकाउंटर करने वाली टीम पर जांच भी बैठी हुई थी. कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमे भी चले.

Read More: Fatehpur Lightning News: फतेहपुर में आकाशीय बिजली का कहर ! खेत में कतराई कर रहे दो मजदूर झुलसे, एक की मौत

राजनीति में रखा कदम

इसके बाद धनंजय सिंह ने राजनीति सफर में कदम रखा और पहली बार वह 2002 में निर्दलीय विधायक बने, फिर जदयू में शामिल हुए वर्ष 2007 में जीत फिर मिली, वर्ष 2009 में बसपा के टिकट से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. फिर उसके बाद उन्हें जीत नहीं मिली. लेकिन अब कोर्ट द्वारा 4 साल पुराने मामले में उन्हें 7 साल की सजा सुनाने के बाद अब उनका राजनीतिक सफर भी कहीं ना कहीं चौपट होता दिखाई दे रहा है.

Read More: Kanpur Accident News: ढाई साल का गौरांश मां को खोजता रहा…नारामऊ सड़क हादसे ने छीन ली 3 जिंदगियां, बस ने रौंद दी टीचर्स की कार

दरअसल उन पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण और बंधक बनाने व रंगदारी के मामले में आरोप लगा था और जहां कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर उन्हें दोषी करार दिया है. फिलहाल इस मामले में धनंजय सिंह और उसके साथी को जेल भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि धनंजय सिंह आगे हाई कोर्ट पर विचार कर सकते हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Aaj Ka Rashifal 5 May 2025: आज के राशिफल में तीन राशियों की खुलेगी किस्मत ! जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल Aaj Ka Rashifal 5 May 2025: आज के राशिफल में तीन राशियों की खुलेगी किस्मत ! जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल
5 मई 2025 को चंद्रमा सिंह राशि में प्रवेश कर रहा है, जिससे 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेंगे. पंडित...
Fatehpur News: फतेहपुर में दरोगाओं और कारखासों पर एसपी का चाबुक, 12 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर ! गाजीपुर को अभयदान
Fatehpur News: उधारी मांगने पर टूटी लाठियां ! फतेहपुर में बेटे को पीटा, मां की नौकरी पर भी लटक गई तलवार
Fatehpur News: फतेहपुर में 2.5 लाख के जेवर ले उड़े गोल्डन चोर ! सर्राफा दुकान पर फिल्मी स्टाइल में वारदात
Aaj Ka Rashifal 4 May 2025: रिश्तों, करियर और स्वास्थ्य में संतुलन जरूरी ! जानिए 12 राशियों का दैनिक राशिफल
UP News: अच्युत की मौत या साजिशन हत्या? होटल में लटका मिला छात्र, परिजनों ने लगाए संगीन आरोप, पुलिस भी कटघरे में 
2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid लॉन्च: भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Follow Us