Ghaziabad Crime In Hindi: बेटी के 25 वर्षीय दोस्त को पिता ने गोलियों से किया छलनी ! मौके पर हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
यूपी (Up) के गाज़ियाबाद (Ghaziabad) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई (Study Engineering) कर रहे छात्र की गोली मारकर निर्मम हत्या (Shot Dead) कर दी गई. छात्र को बेरहमी से मारने वाला कोई और नहीं बल्कि बीएसएफ का पूर्व जवान है. घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इंजीनियरिंग के छात्र की गोली मारकर हत्या
यह सनसनीखेज घटना (Sensational Case) गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी की है. यहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा 25 साल का विपुल नाम का छात्र फ्लैट में रहता था. जिसे बीएसएफ के पूर्व जवान राजेश कुमार सिंह ने गोली मारकर उसकी हत्या (Shot dead) कर दी.
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र पर एक साथ करीब पांच राउंड फायरिंग किये गए. पुलिस की प्रथम जांच में छात्र के शरीर में तीन बुलेट के निशान भी मिले हैं. मृतक छात्र आरोपी की बेटी का मित्र था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

आरोपी ने पूछताछ में क्या बताया
पुलिस को जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया कि मृतक व बेटी दोनों दोस्त थे. करीब 6 साल से दोनों एक दूसरे को जानते थे जो कि एक निजी कंपनी में जॉब करती है. उन दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया (Friendship Social media) के जरिए हुई थी, लेकिन आरोपी ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि मृतक छात्र लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था, जिसके चलते उन्होंने छात्र को अपने घर समझाने के लिए बुलाया था इस दौरान दोनों में कहासुनी हो गई जिससे क्रोधित होकर आरोपी राजेश ने अपने लाइसेंसी गन से 5 राउंड फायर कर दिया जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी.