Fatehpur UP News:फतेहपुर में युवक की गोलीमार कर हत्या.!
यूपी के फतेहपुर में शनिवार रात एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई है.मामला ज़िले के हथगाम थाना क्षेत्र का है. Fatehpur News Fatehpur murder news today hathgam shahipur

Fatehpur UP News: यूपी के फतेहपुर में शनिवार रात एक युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ है।घटना की सूचना से इलाक़े में सनसनी फैल गई है।मामला हथगाम थाना क्षेत्र के शाहीपुर (shahipur ) मजरे सेमरामानापुर गांव का है।जानकारी के अनुसार यहाँ का रहने वाला रिंकू यादव (20) बाइक से वापस गाँव की तरफ आ रहा था।गांव किनारे रास्ते में अपने निजी नलकूप में रुक गया था।Fatehpur Latest Murder News
और वहीं ट्यूबवेल में उसका शव पड़ा हुआ मिला है। सीने में गोली मारी गई है।घटनास्थल पर पुलिस को एक देशी कट्टा औऱ खाली कारतूस भी मिलीं हैं।अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी कट्टे से गोली मारी गई है।घटना की सूचना पर मौक़े पर पुलिस फ़ोर्से पहुंचीं है।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Fatehpur Murder News Shahipur Hathgam Rinku Yadav Murder News
कांग्रेस नेता परिजनों से मिले..

फ़िलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है।थाना अध्यक्ष हथगाम ने बताया कि मौक़े पर पुलिस बल मौजूद है।प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं।आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।