Fatehpur UP News:फतेहपुर के किशन तिवारी ने चूमा सफ़लता का शिखर
फतेहपुर के किशन तिवारी अपनी मेहनत औऱ लगन के दम पर सफलता के शिखर पर पहुँच गए हैं.उन्होंने परमाणु वैज्ञानिक बन ज़िले का नाम रोशन पूरे देश में रोशन किया है. Fatehpur News
Fatehpur UP News:दूर दराज गाँवों से निकलकर जब मेधा उड़ान भरती है तो सफलता के मायने ख़ास हो जाते हैं।ज़िले को गौरवान्वित करने वाले किशन तिवारी ने कुछ ऐसा ही किया है।परमाणु वैज्ञानिक बने किशन (Kishan Tiwari Nuclear Scientist Fatehpur) जिला मुख्यालय से क़रीब 50 किलोमीटर दूर बसे विजयीपुर विकास खण्ड के गढ़ा ग्राम पंचायत के चंदापुर गाँव के हैं। Fatehpur News
इंटर तक की पढ़ाई फतेहपुर शहर के एक प्राइवेट विद्यालय से करने के बाद इंजीनियरिंग की तैयारी कानपुर से की है। 2013 में आईआईटी जेई की परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर नाम रोशन किया था। Fatehpur News
अब उनका चयन भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग में परमाणु वैज्ञानिक (Nuclear Scientist) के पद पर हुआ है।पुत्र की सफलता पर पिता ओपी तिवारी ने कहा किशन ने परमाणु वैज्ञानिक बनकर पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है। Fatehpur News
किशन के परमाणु वैज्ञानिक बनने की सूचना पर घर पहुँचकर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।उनकी सफलता पर पूरे क्षेत्र के लोगों ने खुशी ज़ाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। Fatehpur Kishan Tiwari