Fatehpur News: फ़तेहपुर में कई विवादों के बाद सम्पन्न हुआ मतदान.इतना रहा वोटिंग प्रतिशत।

फ़तेहपुर में पंचायत चुनाव कई विवादों के बाद देर शाम तक चलता रहा।कुछ पोलिंग बूथ में मारपीट और झगड़ों के बाद इतने प्रतिशस मतदान रहा।पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट(Fatehpur Panchayat Chunav News)
Fatehpur Panchayat Chunav News: फ़तेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान आख़िरकार देर शाम थम गया।कई पोलिंग स्टेशनों में मारपीट और झगड़ों के बाद जिले का कुल मतदान प्रतिशत 68.02 रहा। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों सहित कई मुख्य केंद्रों पर सुबह से शाम तक जिला निर्वाचन अधिकारी(प0)अपूर्वा दुबे(IAS Apurva Dubey)और पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल(IPS Satpal Antil)भ्रमण करते रहें।

एरायां ब्लॉक के संवेदनशील गांव उमरपुर गौंती में सोमवार को मतदान प्रक्रिया कई बार बाधित की गई।बताया जा रहा है कि लगातार हो रहे व्यवधान के बीच जब इसकी सूचना जिले के प्रेक्षक को की गई तो पुलिस के पहुँचने के बाद मतदान प्रक्रिया फिर सुचारू रूप से चालू की गई लेकिन मतदान में कई बार बाधित हुआ अंततः सारे झंझावातों के बीच देर शाम तक इस केंद्र में मतदान सम्पन्न हुआ। (Fatehpur Panchayat Chunav News)
