
Fatehpur News:फतेहपुर में बाज़ार गईं दो नाबालिग लड़कियां एक साथ रहस्यमय ढ़ंग से ग़ायब

On
यूपी के फतेहपुर ज़िले से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है.यहाँ रविवार की शाम से दो नाबालिग लड़कियां एक साथ ग़ायब हो गईं हैं.लड़कियों के इस तरह अचानक ग़ायब हो जाने से इलाक़े में हड़कंप मचा हुआ है. Fatehpur Love Jihad News two minner girls missing in chhivalha thana hathgav
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर ज़िले में दो नाबालिग लड़कियों के एक साथ रहस्यमय ढंग से ग़ायब होने की खबर से पूरे ज़िले में हड़कंप मच गया है. परिजन परेशान हैं.ग़ायब बच्ची के पिता ने थाने में तहरीर दी है.पुलिस जाँच में जुटी हुई है.

सोमवार को स्वाती के पिता गणेश प्रसाद साहू ने थाने में दोनों बच्चियों के ग़ायब होने की सूचना दी है. गणेश प्रसाद की तरफ़ से थाने में दी गई तहरीर में बताया गया है कि दोनों बच्चियां रविवार शाम को बाज़ार गईं थीं, तब से गायब हैं. उन्होंने क़स्बे के रहने वाले इमरान पुत्र मुंन्ना कुंजड़ा पर बच्चियां के ग़ायब करने की आशंका जताई है.साथ ही उन्हें धर्म परिवर्तन कराए जाने की भी आशंका है.

Tags:
Related Posts
Latest News
19 Oct 2025 20:27:09
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के द ओक पब्लिक स्कूल में दीपावली उत्सव के अवसर पर भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक...