Fatehpur news:ज्वेलरी औऱ कपड़े के शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात 70 लाख का माल साफ़
On
फतेहपुर (fatehpur news) ज़िले के अमौली (amauli) क़स्बे में स्थित एक ज्वेलरी औऱ कपड़ो के शोरूम में शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए क़रीब 70 लाख का माल पार कर दिया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:चोरों ने फतेहपुर पुलिस (fatehpur police) को तगड़ी चुनौती दी है।एक ज्वेलरी औऱ कपड़े के शोरूम से करीब 70 लाख का माल पार कर दिया है।इसमें 900 ग्राम सोने के जेवरात, 40 किलोग्राम चांदी के जेवरात और 1.5 लाख की नगदी शामिल है।

चोर शातिर थे चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए।
चोरी की खबर से पूरे कस्बे के व्यापारियों में रोष है।व्यापारियों ने दुकान बंद कर अपना विरोध जताया।सूचना पर एसपी सतपाल अंतिल, कई थानों का पुलिस फोर्स, फारेंसिक की टीमें पहुँची।घटना स्थल पर कई घण्टे तक एसपी मौजूद रहे।
एसपी सतपाल अंतिल (ips satpal antil) ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
