
Fatehpur news:पिता ने अपनी जवान बेटी की गोली मारकर की हत्या,थाने पहुँचा
यूपी के फतेहपुर ज़िले (Fatehpur news) में एक सनसनीखेज वारदात हुई है।एक पिता ने अपनी ही जवान पुत्री की गोलीमार कर हत्या कर दी है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:यूपी के फतेहपुर (Fatehpur news) ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है।शनिवार को एक पिता ने अपनी ही जवान बेटी को गोलियों से भून दिया।बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी पिता थाने पहुँचा औऱ खुद को सरेंडर कर दिया।मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव निवासी चंद्रमोहन यादव ने शनिवार सुबह अपनी लाइसेंसी असलहे से अपनी 22 वर्षीय पुत्री की गोलीमार कर हत्या कर दी।इसके बाद आरोपी पिता ने स्वयं थाने पहुँच आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जयसिंहपुर गांव निवासी चंद्रमोहन यादव ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री की अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से गोलीमार कर हत्या कर दी है।आरोपी पिता को बंदूक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
