
Fatehpur Crime News: फतेहपुर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे इस बात पर शुरू हुआ था विवाद
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.दोनों तरफ़ लाठी औऱ डंडे चल गए.विवाद में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. Fatehpur Crime News

Fatehpur Latest News In Hindi: यूपी के फतेहपुर ज़िले में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. दोनों तरफ़ से लाठी औऱ डंडे चल गए. मारपीट में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. Fatehpur Crime News
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ क़स्बे में खेतों में जानवर जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ, धीरे धीरे विवाद बढ़ा औऱ दोनों तरफ़ से कई लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए.दोनों तरफ़ से लाठी डंडे उठ गए. एक दूसरे पर जमकर प्रहार किया.इस मारपीट में कई लोग घायल हो गए.दो लोगों को गम्भीर चोटें आई हैं. दोनों घायलों को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल फतेहपुर भेजा गया है. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.सूचना पर ललौली थाने की पुलिस फ़ोर्से भी मौके पर पहुंचीं है.पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. Fatehpur News
बीते दिनों इसी तरह का एक वीडियो खखरेरू थाना क्षेत्र के खंतवा गाँव का भी वायरल हुआ था.जहां पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे.इस घटना में भी दोनों पक्षों से दो दो लोग घायल हुए थे.पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ़ से मुकदमा दर्ज किया था. Fatehpur Viral Video
