Fatehpur Block Pramukh Chunav Result 2021: सभी तेरह ब्लॉकों में किसे मिले कितने मत औऱ कौन रहा विजेता पढ़ें पूरी सूची
फतेहपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव औऱ मतगणना शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न हो गई।तेरह ब्लॉकों में से 12 सीटों पर भाजपा औऱ उसके सहयोगी दल के समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई वहीं एक मात्र धाता की सीट पर समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी की जीत हुई. Fatehpur block pramukh chunav result 2021 fatehpur block pramukh winning candidate list 2021
Fatehpur Block Pramukh Chunav Result 2021 Winner List: ब्लॉक प्रमुख पदों पर हुए चुनाव में फतेहपुर से भाजपा की एकतरफा जीत हुई है। तेरह सीटों में से 12 सीटों पर भाजपा औऱ सहयोगी दल के समर्थित उम्मीदवार जीतें हैं एकमात्र सीट पर सपा की जीत हुई है।धाता से सपा समर्थित प्रदीपिका सिंह ने बेहद क़रीबी मुकाबले में भाजपा समर्थित सोहन सिंह को एक वोट से हराकर सपा का सूपड़ा साफ़ होने से बचा लिया।Fatehpur block pramukh chunav result 2021
सभी ब्लाकों का परिणाम..
ऐराया से अनुज प्रताप सिंह निर्विरोध निर्वाचित।
विकास खंड अमौली से प्राप्त मत-सुशीला देवी-69, पूनम-05, अवैध मत-05
विकास खंड विजयीपुर में प्राप्त मत-नेहा-64, शिया देवी-27 , अवैध मत-03
विकास खंड देवमयी में सोनम पटेल-49, जयदीप-05, रमाकांत-06, अवैध मत -04
विकास खंड बहुआ में संतोष-72, गंगा-08, अवैध मत-02
विकास खंड तेलियानी में पुष्पा देवी-46, आशा देवी -24, अवैध मत-01
विकास खंड मलवां में शशि-95, सुनीला-03, अवैध मत-03
विकास खंड हथगाम में रामा देवी-67, कृष्ण कुमार-27, अवैध मत-शून्य ।
विकास खंड असोथर में शत्रुघन-63, सुमन पाल-08, अवैध मत-05
विकास खंड खजुहा में सुनीता देवी-52, आरती-35, अवैध मत-03
विकास खंड हसवा में विकास पासवान-70, संगीता देवी-28, अवैध मत- 01
विकास खंड धाता में प्रदीपिका सिंह-44, सोहन सिंह-43, अवैध मत-02
विकास खंड भिटौरा में अमित कुमार तिवारी-90, रेनू सिंह-07, अवैध मत-03