Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर में बीजेपी दावेदारों की भारी भीड़ क्या कट जाएगा दो विधायकों का टिकट

Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर में बीजेपी दावेदारों की भारी भीड़ क्या कट जाएगा दो विधायकों का टिकट
फतेहपुर बीजेपी के पांचों विधायक (फ़ाइल फ़ोटो)

यूपी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना किसी भी वक्त जारी हो सकती है.भाजपा औऱ सपा में टिकट दावेदारों की भारी भीड़ है.खासकर कुछ जिलों में बीजेपी के इतने सारे दावेदार देख कर शीर्ष नेतृत्व भी असमंजस में आ गया है. ऐसा ही कुछ हाल फतेहपुर जिले का है. Fatehpur BJP Candidate Up Assembly Election 2022

Fatehpur News:यूपी विधानसभा चुनावों की अधिसूचना किसी भी वक्त जारी हो सकती है.सभी प्रमुख पार्टियों में इन दिनों प्रत्याशी चयन को लेकर प्रदेश औऱ शीर्ष नेतृत्व माथापच्ची में जुटा हुआ है.टिकट को लेकर सबसे ज़्यादा मारामारी भाजपा औऱ सपा में है.फतेहपुर ज़िले में भी भाजपा का टिकट चाहने वालों का मेला लगा हुआ है. Fatehpur Latest News

बुधवार को जिले में रात्रि प्रवास के लिए पहुँचें भाजपा के सह प्रभारी उत्तर प्रदेश सुधीर गुप्ता ने दावेदारों का बायोडाटा लिया.इस दौरान उन्होंने दावेदारों से कई प्रश्न पूछकर चुनावी समीकरण समझा.पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी सीटों का समीकरण समझा. Fatehpur BJP Candidate

एक रिपोर्ट के अनुसार ज़िले की बिंदकी विधानसभा से सबसे ज़्यादा दावेदार हैं,यहाँ से 20 लोगों ने दावेदारी की है. इसके बाद 15 दावेदार सदर विधानसभा से, जहानाबाद से आठ, शाह अयाह से चार, खागा व हुसैनगंज से तीन तीन आवदेन हुए हैं. अभी सभी विधानसभाओ से कुछ औऱ टिकट के दावेदार बढ़ने की उम्मीद है.

बिंदकी औऱ सदर में क्यों बढ़े दावेदार..

Read More: Amethi News: अमेठी में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला ! नायब तहसीलदार सहित कई घायल, 5 गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ज़िले की सभी सीटों पर बीजेपी औऱ उसके सहयोगी दल ने फतह हासिल की थी.पाँच सीटों पर भाजपा औऱ जहानाबाद सीट से बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल के जयकुमार जैकी चुनाव जीते थे. हुसैनगंज से जीते रणवेंद्र सिंह उर्फ़ धुन्नी औऱ जयकुमार जैकी प्रदेश सरकार में मंत्री हैं. Fatehpur News

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में सहकारी बैंक घोटाला ! लाखों की हेराफेरी करने वाले 5 आरोपी CID के हत्थे चढ़े, शाखा प्रबंधक फरार

बिंदकी से जीते करण सिंह पटेल की गिनती बीजेपी के पुराने नेताओं में होती है.भाजपा के बुरे दिनों में भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा था औऱ पार्टी के आदेश पर वह ज़िले से बाहर भी पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ते रहे हैं.लेकिन कई चुनाव लड़ने के बाद उन्हें पहली बार 2017 में जीत हासिल हुई थी.

Read More: Rinku Singh BSA UP: क्रिकेट से क्लासरूम तक ! रिंकू सिंह बनेंगे बेसिक शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी

बिंदकी विधानसभा से टिकट दावेदारों की संख्या अधिक होने के पीछे यह कारण है कि अधिकांश लोग यह मानकर चल रहें हैं कि करण सिंह का टिकट कट जाएगा.क्योंकि उनकी उम्र 75 के ऊपर हो गई है.लेकिन करण सिंह भी क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. Bindki MLA Karan Singh Patel

बिंदकी के बाद सदर में सबसे अधिक दावेदार हैं, यहां से 15 से ज्यादा लोग अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.सदर विधायक विक्रम सिंह को लेकर भी शहर में कयासों का दौर शुरू है. हालांकि विक्रम सिंह का टिकट कटेगा ऐसी संभावना कम ही नज़र आती है.जानकार बताते हैं कि विक्रम सिंह का टिकट जातीय समीकरण पर ही कट सकता है.भाजपा यदि ज़िले में एक सीट से ब्राह्मण दावेदार उतारती है तो उस स्थिति में सदर विधायक का टिकट काट कर पार्टी किसी दूसरे ज़िले से उन्हें मैदान में उतार सकती है. BJP MLA Vikram Singh

Tags:

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us