Fatehpur Three Children: फतेहपुर में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म! डॉक्टरों ने ऐसे कराई डिलीवरी
On
यूपी के फतेहपुर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. राहत की बात ये है कि तीनों बच्चे औऱ माँ स्वस्थ हैं. Fatehpur News
Fatehpur News : जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं, लेकिन दो से ऊपर बच्चों का एक साथ पैदा होना थोड़ा हैरान करता है. हालांकि एक साथ तीन, चार, पांच यहां तक की आठ आठ बच्चों के पैदा होने की खबरें भी मिली हैं.एक मामला फतेहपुर से सामने आया है, जहाँ प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है.

इसके पूर्व फतेहपुर में एक साथ तीन बच्चों के जन्म का मामला साल 2020 में सामने आया था, हंसवा के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में रिठवा गाँव की सुनीता ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था, उसमें दो पुत्र और एक पुत्री थे.जच्चा औऱ उसके सभी बच्चे स्वस्थ थे.
Tags:
Related Posts
Latest News
07 Jan 2026 09:37:42
07 जनवरी 2025 का दिन किसी के लिए धन और तरक्की का मौका लेकर आया है तो किसी के लिए...
