Hanuman Janmotsav 2023 : फतेहपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव मंदिरों में हुए सुंदरकांड
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर पूरे जिले में सुंदरकांड के पाठ और भंडारों का आयोजन हुआ. विहिप औऱ बजरंग दल द्वारा कई मंदिरों में आयोजन कराए गए.
हाईलाइट्स
- हनुमान जन्मोत्सव की जनपद में रही धूम..
- मंदिरों में हुए सुंदरकांड के आयोजन..
- विहिप और बजरंग दल के नेतृत्व में कई मंदिरों में हुए कार्यक्रम..
hanuman janmotsav 2023 : हनुमान जन्मोत्सव का पर्व जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जगह जगह भंडारे और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ. विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे व सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.
कार्यक्रम में पहुँचें विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के मौक़े पर बजरंगदल द्वारा सम्पूर्ण देश मे भंडारे व सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. फतेहपुर जिले में भी समस्त प्रखंडों में भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया है. कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह भी पहुँचें. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय शंकर, शानू सिंह मिंटू सोनी, मोनू सोनी, पप्पू, जीतू, केतू वैभव, नीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
साल में दो बार मनाया जाता है हनुमान जन्मोत्सव..
हनुमान जन्मोत्सव (जयंती ) साल में दो बार मनाई जाती है. साल की पहली हनुमान जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है और दूसरी कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. हनुमान जयंती मनाने के बारे में बात की जाए तो एक तिथि को विजयअभिनंदन के रूप में मनाया जाता है, जबकि दूसरी तिथि को जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.