Haji Raja Jila Badar : फतेहपुर के सपा नेता हाजी रज़ा जिला बदर, जनाजे में भी नहीं हो पाए शामिल

यूपी के फतेहपुर में सपा नेता और निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष नज़ाकत खातून के पुत्र हाजी रजा पर एडीएम न्यायिक कोर्ट ने कार्रवाई करते हुए जिला बदर कर दिया. छः माह तक बिना आदेश के जिले की सीमा में दाखिल नहीं हो पाएंगे रजा
हाईलाइट्स
- फतेहपुर एडीएम न्यायिक ने सपा नेता हाजी रजा को किया जिला बदर
- हाजी रजा अब छः माह तक बिना आदेश के जिले की सीमा में नहीं दाख़िल हो पाएंगे
- फतेहपुर में निकाय चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई रजा ने प्रशासन पर लगाया आरोप
Fatehpur Haji Raja Jila Badar : फतेहपुर के सपा नेता और निवर्तमान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नज़ाकत खातून के पुत्र हाजी रजा उर्फ़ रजा मोहम्मद को एडीएम न्यायिक कोर्ट ने मंगलवार को जिला बदर कर दिया. रजा पर कोर्ट ने गुंडा एक्ट और कई अन्य धाराओं पर कार्रवाई करते हुए फैसला सुनाया है. जानकारी के अनुसार समय रहते हाजी ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष नहीं रखा था.
गुंडा एक्ट सहित 21 से अधिक मामले दर्ज हैं रजा मोहम्मद के ऊपर

सत्ता के दबाव में प्रशासन ने दिखाई सख्ती नहीं लड़ने दिया चुनाव
ममेरे भाई के जनाजे में भी नहीं शामिल होने दिया जिला प्रशासन ने
हाजी रजा ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके मामा के लड़के मोहम्मद रिज़वान कई महीने से कैंसर से पीड़ित था जिसका इलाज दिल्ली के एम्स में हो रहा था. इंतकाल होने के बाद आज शाम 5 बजे जनाज़ा होना था लेकिन अंतिम समय में भी मुझे उसमें शामिल नहीं होने दिया गया और जिला बदर कर दिया गया. रजा ने कहा सत्ता पक्ष नहीं चाहता था कि मैं नगर निकाय चुनाव के दौरान जिले में रहूं जिसकी वजह से ये कार्रवाई कराई गई है.