Fatehpur News In Hindi: फतेहपुर के स्कूल परिसर में छात्रों के सामने ही एक दूसरे को आपस में पीटते रहे शिक्षक ! वजह निकली ये
Fatehpur News In Hindi
फतेहपुर (Fatehpur) से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक इंटर कॉलेज में मिड-डे-मील (Mid Day Meal) को लेकर फैले भ्रष्टाचार व रकम की हेरफेर को लेकर स्कूल के शिक्षक आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और मारपीट होती रही. इस मारपीट में 3 शिक्षक घायल हो गए. घटना की तहरीर दोनों ओर से पुलिस को दी गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मिड-डे मील से जुड़ा मामला पहुँचा मारपीट तक
अक्सर स्कूलों के मिड-डे-मील (Mid Day Meal) से जुड़े भ्रष्टाचार (Corruption) की खबरें सामने आती रहती हैं, जिसपर कार्रवाई भी समय-समय पर की जाती रही है. एक और मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के खागा (Khaga) के एक इंटर कॉलेज से आया है. मिड-डे मील (Mid Day Meal) से जुड़ा भ्रष्टाचार (Corruption) का यह मामला मारपीट तक जा पहुंचा. छात्रों के सामने ही मारपीट शिक्षकों के बीच होती रही. जिसमें तीन शिक्षक घायल हुए हैं.

लाखों की रकम की हेराफेरी का आरोप
शिक्षक सुनील सिंह (Sunil Singh) का आरोप है कि गत सत्र 2023-24 के दौरान और वर्तमान सत्र में स्कूल के छात्रों से अवैध रुप से वसूली करवाई जा रही है. यही नहीं न तो मध्याह्न का भोजन बनवाया जाता है केवल उसके एवज में लाखों की रकम की हेराफेरी की जा रही है.जब यह बात शुक्रवार को सुनील ने साथी शिक्षक संदीप से की तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गयी.
जानकारी के मुताबिक बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लाठी डंडे निकल आये फिर क्या था दोनों ओर से जमकर लात-घूसे और मारपीट होती रही. छात्रों के सामने ही शिक्षक एक दूसरे से मारपीट करते रहे. जिससे स्कूल में हड़कम्प मच गया. फिर साथी शिक्षकों ने उन्हें अलग किया. शिक्षक सुनील सिंह ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है.
पुलिस मामले की जुटी जांच में
फिलहाल इस गम्भीर मामले में दोनों ओर से तहरीर दी गई है. वहीं शिक्षक सुनील सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस हेराफेरी को लेकर जानकारी दी है. जिसके बाद इस मामले में जांच के बाद क्या एक्शन आता है यह तो वक्त बताएगा. वहीं इस मामले में कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों ओर से तहरीर दी गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जानकारी जुटाई जायेगी.