Fatehpur Tomato Stolen: फतेहपुर में अब सोना नहीं टमाटर हो रहे चोरी, जानिए Akhilesh Yadav ने कैसे ली चुटकी

यूपी के फतेहपुर में टमाटर (Tomato) चोरी होने के बाद बाद सनसनी मच गई है. पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव ने इस चोरी को लेकर चुटकी भरे अंदाज में ट्वीट किया है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में 25 किलो टमाटर सहित सब्जी चोरी की वारदात
- औंग बाजार से टमाटर चोरी दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर
- फतेहपुर में टमाटर चोरी होने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
Fatehpur Tomato Stolen Akhilesh Yadav: यूपी के फतेहपुर में टमाटर अदरक और मिर्च की चोरी की वारदात से क्षेत्र में सनसनी मचा दी है. सब्जियों के बढ़े हुए दाम ने जहां एक ओर लोगों की जेब में डाका डाला है वहीं चोर सोने चांदी की चोरी छोड़ टमाटर की चोरी में लगे हुए हैं. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने चुटकी लेते हुए लिखा है कि "अब स्पेशल टास्क फोर्स का नाम बदलकर स्पेशल टमाटर फोर्स कर देना चाहिए"

फतेहपुर के औंग (Aung) बाजार से 25 किलो टमाटर 10 किलो अदरख और दस किलो मिर्च की चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जब आढ़ती अपने दुकान पहुंचा तो उसकी सब्जियां वहां से गायब थीं. बताया जा रहा है कि नईम खान और राम ने साझे में आढ़त बाजार में दुकान खोल रखी थी.
पुलिस तक पहुंचा टमाटर चोरी का मामला
औंग बाजार से करीब 20 हज़ार की सब्जी चोरी में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है. थाना प्रभारी सत्यपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कामता प्रसाद और मोहम्मद इस्लाम के खिलाफ तहरीर दी गई थी दोनो व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि ये दोनो कस्बे के ही रहने वाले हैं