Fatehpur Fire News: फतेहपुर में महिला समेत दो बच्चों की मौत ! सिलेंडर के रिसाव से लगी भीषण आग, घरेलू कलह भी हो सकती है घटना की वजह

Fatehpur Fire News: फतेहपुर के ललौली क्षेत्र में सिलेंडर के रिसाव से महिला समेत दो बच्चे आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट के लिए रैफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई.

Fatehpur Fire News: फतेहपुर में महिला समेत दो बच्चों की मौत ! सिलेंडर के रिसाव से लगी भीषण आग, घरेलू कलह भी हो सकती है घटना की वजह
फतेहपुर महिला समेत दो मासूमों की आग से मौत : फोटो युगान्तर प्रवाह

हाईलाइट्स

  • फतेहपुर के ललौली में दर्दनाक हादसा, खाना बनाते वक्त सिलिन्डर से निकली आग
  • महिला समेत दो मासूम बुरी तरह झुलस गए, तीनो की दर्दनाक मौत
  • सूत्रों की मानें तो घरेलू कलह भी हो सकती कारण, जांच में जुटी पुलिस

Tragic Accident in Lalauli Fatehpur: यूपी के फतेहपुर में दर्दनाक हादसे में महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर के रिसाव से अचानक महिला आग की चपेट में आ गई और उसको बचाने गए उसके दो मासूम बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल से कानपुर हैलेट रैफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई. महिला और बच्चों की इस मौत को संदिग्ध माना जा रहा है.

फतेहपुर में महिला समेत दो बच्चों की मौत

फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब खाना बनाते वक्त एक महिला सिलेंडर के पाइप से निकली लीकेज गैस की चपेट में आ गई. इस गैस ने तत्काल ही आग का रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से महिला की चीख सुन पास बैठे महिला के दो मासूम बच्चों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गए इस घटना में महिला समय दोनों मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या हुआ था, कैसे लगी आग 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में ग्रामवासियों ने दिखाई प्रकृति के प्रति जागरूकता ! सतर्कता से बची घायल राष्ट्रीय पक्षी की जान

जानकारी के मुताबिक खतौली गांव निवासी उमेश विश्वकर्मा बाहर काम करता है. घर पर पत्नी अलका (35) और दो छोटे बच्चे परी (5) और गौरव (6) विश्वकर्म रहते हैं. बताया जा रहा है पत्नी सुबह खाना बना रही थी तभी गैस सिलेंडर का पाइप अचानक लीक होने लगा और देखते ही देखते उससे आग निकलने लगी और इस आग की चपेट में अलका बुरी तरह से झुलस आ गई. अलका की आवाज सुनते हुए दोनों बच्चे उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन वह भी इस आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए, तीनों की चीख पुकार सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल ही सिलेंडर को किचन से दूर कर बाहर हटाया.

Read More: Who Is IPS Arun Dev Gautam: फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल से CG के DGP तक का सफ़र ! जानिए कौन हैं आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम

सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से तीनों की गंभीर हालत देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रिफर किया. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया, तो वहीं अलका ने देर रात अंतिम सांस ली. महिला और उसके दो बच्चों की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. सभी का रोरो कर बुरा हाल है. उधर पति भी घर पर मौजूद नहीं था, सूत्रों की माने तो इस घटना के पीछे कोई ना कोई बात जरूर है क्योंकि पति और सास दोनों ही घर पर नहीं थे इसकी एक वजह घरेलू कलह हो सकती है.

Read More: UPPCL News: यूपी में बिजली निजीकरण की क्या साजिश हो रही है ! क्यों लग रहे हैं घोटाले के आरोप?

क्या कहना है अपर पुलिस अधीक्षक का

फिलहाल इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बताया कि रसोई में खाना बनाते समय एक महिला और उसके दो बच्चे चपेट में आ गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें कानपुर हैलेट रैफर किया गया था तीनों की दर्दनाक मौत हो गई फिलहाल सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

आज का राशिफल: 9 फरवरी 2025 – सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन? आज का राशिफल: 9 फरवरी 2025 – सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन?
Aaj Ka Rashifal In Hindi: 9 फरवरी 2025 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. कुछ राशि...
Fatehpur News: तीस कदम आगे चलो पीछे मत देखना ! फतेहपुर में महिला को संमोहित कर लाखों की टप्पेबाजी 
UPPCL News: यूपी में बिजली निजीकरण की क्या साजिश हो रही है ! क्यों लग रहे हैं घोटाले के आरोप?
UPPCL News: जनरेशन टैरिफ रेगुलेशन का विरोध शुरू, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा बिजली बिल का बोझ?
Aaj Ka Rashifal In Hindi (8 फरवरी 2025): शनिवार के दिन जाने कैसा रहेगा आज का राशिफल ! किसे मिलेगी खुशखबरी, किसको रहना है सतर्क?
Fatehpur News: फतेहपुर का क्रूर स्कॉर्पियो ड्राइवर ! मजदूर को रौंदा, 8 किलोमीटर तक घसीटता ले गया
Fatehpur News: फतेहपुर में बीच चौराहे पति ने किया कुछ ऐसा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Follow Us