
Fatehpur News: फतेहपुर में दिनदहाड़े लापता हो गया युवक ! तीन दिन बाद भी नहीं लगा सुराग, फाइनेंस कंपनी में काम करता था प्रदीप सिंह चौहान
Fatehpur UP News: फतेहपुर के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामियाना का रहने वाला युवक प्रदीप सिंह चौहान शहर से अचानक लापता हो गया. तीन दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने कहा युवक की खोजबीज जारी है एसओजी की टीम भी जांच कर रही है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर के चुरियानी सामयाना का प्रदीप सिंह चौहान तीन दिन से लापता
- फतेहपुर की फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है प्रदीप सिंह
- सदर कोतवाली की पुलिस सहित एसओजी भी जांच में जुटी
Fatehpur Pradeep Singh Chauhan News: यूपी के फतेहपुर में एक फाइनेंस कंपनी में कार्य करने वाला युवक अचानक शहर से लापता हो गया. गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामयाना के रहने वाले प्रदीप सिंह चौहान के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन तीन दिन बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस ने कहा है कि खोजबीन जारी है एसओजी की टीम भी जांच कर रही है. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी सामयाना का रहने वाला प्रदीप सिंह चौहान (28) पुत्र रणधीर सिंह फतेहपुर में चोलामंडलम फाइनेंस कंपनी में कार्यरत था. प्रदीप के चाचा शिवदीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका भतीजा बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर से ऑफिस के काम से शहर गया था दोपहर में उसने बात भी की थी लेकिन जब शाम करीब 7 बजे उससे संपर्क किया गया तो मोबाइल फोन बंद आ रहा था.
शिवदीप बताते हैं कि जब फाइनेंस कंपनी में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया की प्रदीप करीब 6 बजे नउवाबाग के पास किस्त के लिए गया था उस समय उससे आखिरी बार बात हुई थी. बताया जा रहा है कि गुरुवार को कंपनी के कर्मचारी जब नउवाबाग के उस घर गए तो उन्होंने पाया कि प्रदीप की गाड़ी उसी घर में खड़ी है और वो पेट्रोल लेने के लिए पास के पेट्रोल पंप गया था उसके बाद लौटा नहीं है.

तीन दिन से लापता प्रदीप का अब तक नहीं चला पता (Fatehpur News)
चुनियानी सामयाना के रहने वाले प्रदीप के अचानक लापता होने के बाद परिजनों ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का इसलिए रिपोर्ट को ट्रांसफर कर दिया गया है.
सदर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी रामाशीष जानकारी देते हुए बताते हैं कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है सीसीटीवी फुटेज में नउवाबाग के आस पास प्रदीप को देखा गया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ बाईपास के आस पास भी सीसीटीवी फुटेज खखाले जा रहे हैं कई जगह कैमरे ना लगे होने की वजह से ये पता नहीं लग पा रहा है की आखिर को कहां गया. रामाशीष कहते हैं कि एसओजी की टीम भी इस पूरे मामले में जांच कर रही है जल्द ही युवक की खोज कर ली जाएगी
