Fatehpur News : फतेहपुर में भी मैनपुरी जैसी घटना मंचन के दौरान हनुमान बने कलाकार की अचानक मौत
हाल ही में मैनपुरी ज़िले से एक घटना सामने आई थी, जहाँ गणेश उत्सव के दौरान हनुमान बने व्यक्ति की डांस करते करते अचानक मौत हो गई थी, ठीक उसी तरह का मामला फतेहपुर ( Fatehpur Hanuman Death Case ) से सामने आया है, यहाँ भी नवरात्र कार्यक्रम के दौरान हनुमान बने कलाकार की अचानक मौत हो गई है.
Fatehpur News : पिछले कुछ समय से एकाएक हो रही लोगों की मौत से हर कोई दहशत में आ गया है. इन सब मौत के मामलों में वजह कार्डिक अरेस्ट, हार्ट अटैक, हार्ट फेल होना बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में नवरात्रि दुर्गा पंडाल में जगराते का कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में गांव के ही रामस्वरूप (50) पुत्र नत्थू हनुमान जी का अभिनय कर रहे थे.
कार्यक्रम में पूँछ में आग लगाकर कलाकारी हो रही थी.साउंड में गाना बज रहा था. हनुमान बने कलाकार की पूंछ पर आग लगा दी गई. वह डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. Fatehpur Hanuman Artist Death Video
बस डांस करते करते ही अचानक उनके पैर रुके औऱ वह स्टेज से नीचे आ गिरे.आस पास मौजूद दर्शक तुरन्त उनके पास पहुँचें.अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने प्रथम द्रष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है.
