Fatehpur Nagar Palika Bjp Candidate : भाजपा में टिकट दावेदारों की भारी भीड़ इस जाति से हो सकता है प्रत्याशी
नगर पालिका चुनाव में सत्ताधारी दल भाजपा में टिकट मांगने वालों की भारी भीड़ है.फतेहपुर सदर नगर पालिका की की बात करें तो यहां दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिया है.
हाईलाइट्स
- लखनऊ में प्रदेश बीजेपी आलाकमान की बैठक..
- बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन..
- फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र में भाजपा से टिकट मांगने वालों की भारी भीड़..
Fatehpur Bjp Candidate News : यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों के बाद अब प्रत्याशियों के चयन को लेकर पार्टियों के भीतर मंथन का दौर शुरू है. सबसे ज्यादा माथापच्ची सत्ताधारी दल भाजपा को करना पड़ रहा है.क्योंकि यहां टिकट दावेदारों की लंबी लाइन फतेहपुर जनपद के सदर नगर पालिका क्षेत्र की बात करें तो यहां से भाजपा में दो दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया है.
इस जाति के उम्मीदवार को मिल सकता है टिकट...
जिला संगठन में महत्वपूर्ण पद पर आसीन एक पदाधिकारी भी टिकट के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. सूत्र बताते हैं पदाधिकारी के लिए प्रदेश स्तर के कद्दावर मंत्री द्वारा पैरवी की जा रही है. वही भाजपा के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ी प्रत्याशी अर्चना त्रिपाठी टिकट भी दावेदारों में शामिल है.साथ ही ओबीसी जातियों से आने वाले कई नेता भी टिकट की मांग कर रहे हैं हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र से ब्राह्मण समाज के उम्मीदवार पर भाजपा दांव लगाने जा रही है इसकी सम्भवना बढ़ गई है.
भाजपा के लिए 'आगे कुंआ पीछे खाई' वाली स्थिति..
फतेहपुर की सदर नगर पालिका सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बन गई है. लेकिन उम्मीदवार चयन में भाजपा के पसीने छूट रहे हैं. सीट अनारक्षित घोषित है ऐसे में यदि भाजपा सामान्य जातियों को छोड़कर ओबीसी की तरफ जाती है तो अगड़ी जातियों के नाराज होने का खतरा है औऱ उसका खामियाजा भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है. वहीं ज़िले में दो अगड़ी जातियों के बीच चल रही राजनीतिक प्रतिस्पर्धा का नुकसान भी भाजपा को हो रहा है. ऐसे में ब्राह्मण प्रत्याशी के चलते होने वाले सम्भावित खतरे को लेकर भी भाजपा चौकन्ना है.