JeM Terrorist Saifullah Fatehpur: फतेहपुर के आतंकी सैफुल्ला की तैयार हो रही कुंडली,एटीएस की जांच में कई लोगों के नाम
On
जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की कुंडली यूपी ATS तैरार कर रही हैं. उससे जुड़ी जानकारी गुजरात महाराष्ट्र और बिहार सहित फतेहपुर जनपद से भी तलाश कर रही हैं. जिसमें कई लोगों के जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है इसके साथ ही एटीएस ये भी जानकारी इक्कठा कर रही है की हबीबुल सैफुल्ला को इन सब कामों के लिए फाइनेंस कौन करता था (JeM Terrorist Saifullah Fatehpur News Today In Hindi)
JeM Terrorist Saifullah Fatehpur News: फतेहपुर में रहकर आतंकी गतिविधियों में लिप्त हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला की कुंडली UP ATS तैरार कर रही है. गुजरात महाराष्ट्र और बिहार के आलावा जनपद में जो लोग उससे जुड़े थे उनके बारे में जानकारी इक्कठा कर रही है. सूत्रों की माने तो फतेहपुर में रहने वाले कई लोग सैफुल्ला से जुड़े थे जिसकी जानकारी एटीएससी के साथ-साथ आईबी और लोकल इंटेलिजेंस प्राप्त कर रही है. सैफुल्ला के सोशल मीडिया अकाउंट के साथ उसके नम्बर की कॉल हिस्ट्री भी देखी जा रही है. इसके साथ ही UP ATS हबीबुल Saifulla के फाइनेंसर की भी तलाश कर रही है.

Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
