Fatehpur Holi News : फतेहपुर में खाद्य विभाग का चेकिंग अभियान जारी मिलावट वाले हो जाएं सावधान
होली पर्व के दृष्टिगत जनपद में खाद्य विभाग द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ख़ोया, दूध, पापड़ आदि का धंधा करने वालो के यहां से नमूने कलेक्ट किए जा रहें हैं.
हाईलाइट्स
- खाद्य विभाग टीम का चेकिंग अभियान जारी..
- मिलावटखोरों में मचा हड़कंप...
- ख़ोया में सबसे ज्यादा मिलावट होने की आशंका, ख़रीदते
Fatehpur Holi News : होली का पर्व नजदीक है. फतेहपुर जनपद में खाद्य विभाग की टीम ने होली के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं. होटल, ख़ोया दूध कारोबारी, किराना, पापड़ आदि के दुकानों में विभाग की टीमें लगातार निरीक्षण कर रहीं हैं.
शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने धाता क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जिसके क्रम में नथन प्रसाद पुत्र छोटा, कबरहा धाता, फतेहपुर से खोया का 01 नमूना, मृत्युजय सिंह पुत्र जगदीश सिंह, धाता बाजार, फतेहपुर से पापड़ का 01 नमूना, अरून किराना स्टोर, धाता, फतेहपुर से वनस्पति घी का 01 नमूना संग्रहित किया गया.
सहायक आयुक्त (खाद्य) फतेहपुर डी०पी० सिंह ने बताया कि उक्त संग्रहित किये गये 03 नमूनों को जॉच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी.
समस्त खाद्य कारोबारियों को खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, दुकानों में साफ-सफाई रखने, मिलावट रहित शुद्ध एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ बेचने, व्यक्तिगत स्वच्छता का पालन करने तथा बिना लाइसेंस के खाद्य कारोबार संचालित नही करने के कड़े निर्देश दिये गये. टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) - II, फतेहपुर, डी०पी० सिंह के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सी०एल० यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार यादव, रवि शेखर कुशवाहा, राम बाबू एवं पूजा गुप्ता उपस्थित रहीं.