Fatehpur Health News : बदले मौसम ने बढ़ाई चिंता सदर की ओपीडी में भारी भीड़

फ़रवरी महीने में लगातार हो रहे मौसम के बदलाव से सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में तेज़ी से बढ़ोतरी हो गई है. जिला अस्पताल की ओपीडी में भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
Fatehpur News : तेज़ी से बदल रहे मौसम ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. फ़रवरी महीने में तापमान में रिकार्ड बढ़ोतरी से शरीर को एडजस्ट करने में दिक्कत हो रही है. बड़ी संख्या में लोग सर्दी, ज़ुकाम, बुखार से पीड़ित हो गए हैं. फतेहपुर में जिला अस्पताल की ओपीडी ने रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हो रही है.

अधिकांश सर्दी जुकाम से पीड़ित..
क्या है वजह..
फरवरी के महीने में ही देश के कई राज्यों में समय से पहले गर्मी पड़ने लगी है. इसका असर लोगों की सेहत (Health) पर पड़ रहा है, जिससे बीमारियां बढ़ने लगी हैं. बता दें कि हमारे देश में फरवरी-मार्च के महीने में बसंत का मौसम रहता है. इस मौसम में न तो ज्यादा ठंड रहती है और न ज्यादा गर्मी. टेंपरेचर में धीरे-धीरे इजाफा होने से हमारी बॉडी उसके अनुसार खुद को ढाल लेती है लेकिन जब तापमान में अचानक से बढ़ोतरी हो जाती है तब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ जाती है. लूज मोशन, पेट दर्द, सर्दी, अनपच और वायरल जैसी बीमारियां फैलने लगती है.