Fatehpur Crime News : फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर के घर पर चल रहा बुलडोजर अतीक अहमद के क़रीबी होने की चर्चा
फतेहपुर में हिस्ट्रीशीटर के अवैध मकान पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. सुबह से भारी पुलिस बल की तैनाती में मकान को जमीदोंज करने की प्रक्रिया जारी है.
हाईलाइट्स
- हिस्ट्रीशीटर अतहर की 30 जनवरी 2023 को हो चुकी है मौत..
- अतहर के बेटे मोहम्मद अहमद ने हत्या के मामले में बुधवार को कोर्ट में किया है सरेंडर..
- माफिया अतीक अहमद के क़रीब होने की चर्चा..
Fatehpur News : तालाब की जमीन पर बने हिस्ट्रीशीटर के मकान पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.पूरे ज़िले में चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर और उसके परिवार का माफिया अतीक अहमद से जुड़ाव था. इस कार्यवाही को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.
बुधवार को कोर्ट में कर चुका है सरेंडर..
खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद गांव में साल 2007 में हुई हत्या के एक मामले में फ़रार चल रहा था. मोहम्मद अहमद का नाम विवेचना के दौरान सामने आया था. लेकिन वह कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहा था. कोर्ट से सम्मन गए. पुलिस ने हाल ही में मोहम्मद अहमद औऱ उसके भाई के घर पर दबिश दी थी. पुलिस घर से बोलेरो औऱ लाइसेंसी असलहा उठा लाई थी. बुधवार को पूर्व प्रधान ने फतेहपुर की स्पेशल जज ईसी एक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.
अतीक का क़रीबी है परिवार..
पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद और उसका परिवार माफिया अतीक अहमद का करीबी माना जाता है. मोहम्मद अहमद का पिता अतहर हिस्ट्रीशीटर रहा है. अतहर की मौत 30 जनवरी 2023 को हो गई थी. अतहर हिस्ट्रीशीटर था. ऐसी चर्चा है कि अतहर एक समय पर अतीक अहमद का ख़ास था. इस बीच प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पूर्व प्रधान मोहम्मद अहमद औऱ उसका परिवार फ़रार चल रहा था.