Fatehpur Crime News : फतेहपुर में बैंक के बाहर खड़ी महिला से 25 हज़ार की टप्पेबाजी
फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक के बाहर पैसा निकाल कर खड़ी महिला के साथ टप्पेबाजी हो गई. 25 हजार की रक़म टप्पेबाजो ने महिला से पार कर दी.

हाईलाइट्स
- बैंक के बाहर खड़ी महिला से 25 हज़ार की टप्पेबाजी..
- सीसीटीवी में कैद हुए टप्पेबाज..
- बहन के इलाज़ के लिए पैसा निकालने के लिए आई थी महिला..
Fatehpur News : बैंक से पैसा निकालकर गेट पर खड़ी महिला के साथ 25 हज़ार की टप्पेबाजी हो गई. दो टप्पेबाजों ने महिला को कागज़ के टुकड़े थमाकर उसके पास मौजूद 25 हज़ार की नगदी लेकर फरार हो गए.मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार थरियांव कस्बे के पावर हाउस मोहल्ला की रहने वाली रेखा देवी अपने पुत्र रोहित के साथ पैसा निकालने के लिए ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा थरियांव गई हुई थी. दोपहर करीब 12 बजे अपने खाते से 25 हज़ार रुपये की निकासी की. रुपए लेकर वह बाहर खड़ी थी. इसी बीच दो टप्पेबाज महिला और उसके पुत्र के पास पहुँच गए. उन्होंने पहले अपनी बातों में महिला को फंसाया फिर 25 हज़ार लेकर फरार हो गए. महिला अपने साथ हुई घटना से परेशान हो गई. थाने पहुँचकर मामले की शिकायत की है.
सीसीटीवी में कैद हुए टप्पेबाज..
बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. महिला के आस पास टप्पेबाजों को कैमरे में देखा जा सकता है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जाँच में जुट गई है.
बहन के इलाज के लिए पैसा निकालने आई थी महिला..
पीड़ित महिला रेखा देवी अपनी बीमार बहन शारदा देवी के इलाज के लिए पैसा निकालने बैंक आई थी. महिला ने बताया बहन रायबरेली जिले में ब्याही है. वह इन दिनों गम्भीर रूप से बीमार है. फ़तेहपुर शहर स्थिति एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसका इलाज़ चल रहा है.