Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Fatehpur News: विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने रिश्तों का कर दिया कत्ल, फतेहपुर में प्रापर्टी के लालच में 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या

Fatehpur Crime News: फतेहपुर जिले से बेहद रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, प्रापर्टी हथियाने के लालच में विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने पत्नी व ससुरालीजनों के साथ ललौली थाना स्थित गांव कोर्रा कनक पहुंचकर 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की भोपाल में रहने वाली बेटी ने थाने में भाई के विरुद्ध तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Fatehpur News: विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने रिश्तों का कर दिया कत्ल, फतेहपुर में प्रापर्टी के लालच में 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या
फतेहपुर में बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या : फोटो प्रतीकात्मक
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • फतेहपुर के ललौली में कलयुगी बेटे ने प्रापर्टी के लालच में बुजुर्ग पिता की ली जान
  • विदेश में रहता है बेटा सुरजीत ,6 सितंबर को सालों के साथ मिलकर की थी मारपीट
  • बुजुर्ग पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम, मृतक की बेटी ने भाई के खिलाफ दी तहरीर

Fatehpur a young son killed his elderly father : एक पिता पढ़ा लिखाकर अपने बच्चों को इस काबिल बनाता है, कि बूढ़े में वे हमारा सहारा बनेंगे. लेकिन आजकल लोग शायद पिता-पुत्र का वह रिश्ता भूल गए हैं. खुद एक पिता भूखा रहकर अपने बच्चों का किस तरह से पेट भरता रहा होगा. कलयुगी बेटे ने प्रापर्टी के लालच में विदेश से आकर बाप बेटे के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया. यह हैरान कर देने वाला मामला फ़तेहपुर जिले से सामने आया है.

प्रापर्टी के लालच में बेटे ने बुजुर्ग पिता से  की मारपीट

फ़तेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र स्थित कोर्रा कनक गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रापर्टी के लालच और उसे हथियाने के चक्कर ने विदेश में रहने वाला बेटा सुरजीत पत्नी व सालों समेत गांव आ पहुंचा. जहां बेटे सुरजीत ने बुजुर्ग पिता से 10 बीघा जमीन बेंचने की बात कही. बुजुर्ग पिता ने जब विरोध किया तो ,कलयुगी बेटे ने अपने सालों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की इतनी पिटाई की. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी, उन्हें ग्रामीणों की मदद से बेटी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गई.

विदेश से सीधे जमीन के लालच में पहुंचा गांव

Read More: Fatehpur Rain News: फतेहपुर में 10 मिनट की तेज बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल, जलभराव से तबाह हुए मोहल्ले

जानकारी के मुताबिक ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग धर्मपाल सिंह का एक बेटा और दो बेटियां हैं. एक बेटी सूर्यकांता की शादी भोपाल में हुई थी, जबकि बेटा सुरजीत पत्नी संग विदेश में रहता है. इकलौता बेटा होने के नाते उसकी कई दिनों से अपने पिता की 10 बीघा जमीन पर नजर थी. जिसपर कई बार विवाद भी हुआ. बताया जा रहा कि 6 सितंबर को सुरजीत अपने पत्नी व सालों को लेकर गांव पहुंचा. वहां बुजुर्ग पिता से 10 बीघा पैतृक जमीन को बेंचने के लिए दबाव बनाया.

Read More: उत्तर प्रदेश में शिक्षा क्रांति: 39 जिलों में बन रहे अत्याधुनिक मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय, हर जिले को मिलेगा मॉडल स्कूल

पिता ने किया विरोध तो बेटे ने बेहरमी से पीटा

Read More: IAS PCS Transfer In UP: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस ! पांच IPS के ट्रांसफर के बाद 8 IAS और 15 PCS इधर से उधर 

जब पिता ने विरोध किया, आरोप है कि घर के अंदर ही बेटा सुरजीत और उसके सालों ने मिलकर बूढ़े पिता को इतना मारा की वह गम्भीर रूप से घायल हो गये, और वहाँ से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना भोपाल में रहने वाली बेटी सूर्यकांता को दी. जबतक बेटी यहां पहुंचती तबतक ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां धर्मपाल ने दम तोड़ दिया.

मृतक की बेटी ने भाई के खिलाफ दी तहरीर

मृतक की बेटी ने आरोपित भाई सुरजीत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में ललौली थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत Gold Rate Today 3 July: देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का भाव क्या है? जानिए कितनी बढ़ी और घटी कीमत
3 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में हलचल देखने को मिली है. लखनऊ और कानपुर में सोने के रेट...
3 जुलाई 2025 का राशिफल: इन 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी
UP News: यूपी में एम्बुलेंस बन गई शराब तस्करी का नया जरिया, लाखों की अंग्रेजी के साथ पकड़े गए स्मगलर
Fatehpur News: फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने घर में घुसी गाय को काट डाला ! फैला तनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
15 हजार से कम में लॉन्च हुआ Oppo K13x 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी से लैस
Silver Rate Today In UP: आज का चांदी का भाव क्या है? जानिए आपके शहर में सिल्वर का प्राइस कितना है
Gold Rate Today In UP: आज का सोने का भाव क्या है? जानिए आपके जिले में क्या है गोल्ड का ताजा प्राइस

Follow Us