Fatehpur News: विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने रिश्तों का कर दिया कत्ल, फतेहपुर में प्रापर्टी के लालच में 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या

Fatehpur Crime News: फतेहपुर जिले से बेहद रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, प्रापर्टी हथियाने के लालच में विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने पत्नी व ससुरालीजनों के साथ ललौली थाना स्थित गांव कोर्रा कनक पहुंचकर 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की भोपाल में रहने वाली बेटी ने थाने में भाई के विरुद्ध तहरीर दी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

Fatehpur News: विदेश में रहने वाले कलयुगी बेटे ने रिश्तों का कर दिया कत्ल, फतेहपुर में प्रापर्टी के लालच में 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीट कर हत्या
फतेहपुर में बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या : फोटो प्रतीकात्मक

हाईलाइट्स

  • फतेहपुर के ललौली में कलयुगी बेटे ने प्रापर्टी के लालच में बुजुर्ग पिता की ली जान
  • विदेश में रहता है बेटा सुरजीत ,6 सितंबर को सालों के साथ मिलकर की थी मारपीट
  • बुजुर्ग पिता ने अस्पताल में तोड़ा दम, मृतक की बेटी ने भाई के खिलाफ दी तहरीर

Fatehpur a young son killed his elderly father : एक पिता पढ़ा लिखाकर अपने बच्चों को इस काबिल बनाता है, कि बूढ़े में वे हमारा सहारा बनेंगे. लेकिन आजकल लोग शायद पिता-पुत्र का वह रिश्ता भूल गए हैं. खुद एक पिता भूखा रहकर अपने बच्चों का किस तरह से पेट भरता रहा होगा. कलयुगी बेटे ने प्रापर्टी के लालच में विदेश से आकर बाप बेटे के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया. यह हैरान कर देने वाला मामला फ़तेहपुर जिले से सामने आया है.

प्रापर्टी के लालच में बेटे ने बुजुर्ग पिता से  की मारपीट

फ़तेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र स्थित कोर्रा कनक गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रापर्टी के लालच और उसे हथियाने के चक्कर ने विदेश में रहने वाला बेटा सुरजीत पत्नी व सालों समेत गांव आ पहुंचा. जहां बेटे सुरजीत ने बुजुर्ग पिता से 10 बीघा जमीन बेंचने की बात कही. बुजुर्ग पिता ने जब विरोध किया तो ,कलयुगी बेटे ने अपने सालों के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की इतनी पिटाई की. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी, उन्हें ग्रामीणों की मदद से बेटी ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गई.

विदेश से सीधे जमीन के लालच में पहुंचा गांव

Read More: UP News: फतेहपुर में निबंध लिखाते समय Shiksha Mitra को आया हार्ट अटैक ! क्लास रूम में निकल गए प्राण

जानकारी के मुताबिक ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग धर्मपाल सिंह का एक बेटा और दो बेटियां हैं. एक बेटी सूर्यकांता की शादी भोपाल में हुई थी, जबकि बेटा सुरजीत पत्नी संग विदेश में रहता है. इकलौता बेटा होने के नाते उसकी कई दिनों से अपने पिता की 10 बीघा जमीन पर नजर थी. जिसपर कई बार विवाद भी हुआ. बताया जा रहा कि 6 सितंबर को सुरजीत अपने पत्नी व सालों को लेकर गांव पहुंचा. वहां बुजुर्ग पिता से 10 बीघा पैतृक जमीन को बेंचने के लिए दबाव बनाया.

Read More: यूपी न्यूज़ इन हिंदी: फतेहपुर में सपा नेता Haji Raza से 1.50 करोड़ की वसूली करेगा प्रशासन ! तीन दिन चला था बुलडोजर

पिता ने किया विरोध तो बेटे ने बेहरमी से पीटा

Read More: UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर AIMIM जिलाध्यक्ष की ह'त्या ! लव ट्रायंगल से जुड़ी है पूरी वा'रदात

जब पिता ने विरोध किया, आरोप है कि घर के अंदर ही बेटा सुरजीत और उसके सालों ने मिलकर बूढ़े पिता को इतना मारा की वह गम्भीर रूप से घायल हो गये, और वहाँ से फरार हो गए. ग्रामीणों ने घटना की सूचना भोपाल में रहने वाली बेटी सूर्यकांता को दी. जबतक बेटी यहां पहुंचती तबतक ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां धर्मपाल ने दम तोड़ दिया.

मृतक की बेटी ने भाई के खिलाफ दी तहरीर

मृतक की बेटी ने आरोपित भाई सुरजीत के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में ललौली थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा Who Is Umar Gautam: फतेहपुर का मौलाना उमर गौतम कौन है? जिसने पिता धनराज सिंह के अंतिम संस्कार में नहीं दिया था कंधा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) का रहने वाला मौलाना उमर गौतम (Umar Gautam) 1984 में धर्म परिवर्तन कर...
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर के रहने वाले उमर गौतम और 15 को आज होगी सजा ! NIA एटीएस कोर्ट ने दोषी करार दिया
Fatehpur News: फतेहपुर में शिक्षिका पर लगा गबन का आरोप ! बिना हस्ताक्षर निकाल लिए गए पैसे
UP Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में 14 साल बाद दर्ज हुई गुमशुदगी ! धन्य है पुलिस की लीला
Fatehpur News: फतेहपुर के इस गैंगस्टर की करोड़ों की संपत्ति हुई सीज ! जानिए IPS Dhawal Jaiswal ने क्या कहा
UP Accident News: यूपी के फतेहपुर में दुर्घटना ! जनरथ और डंपर की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत कई घायल
Fatehpur News: फतेहपुर में पुलिस कर्मी के फोटो खींचते ही फाड़ दी वर्दी ! एसपी आवास के निकट हुई घटना

Follow Us