Fatehpur Crime News: फतेहपुर में मामा के घर से निकला युवक नहीं पहुंचा अपने घर ! दूसरे दिन मिला उसका शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
Fatehpur Crime News: फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, मामा के घर से अपने घर जाने के लिए युवक निकला लेकिन दो दिनों बाद उसका शव खेतों में पाया गया, शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में खेत मे मिला लापता युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
- मामा के घर से निकला था,नहीं पहुंचा अपने घर
- फतेहपुर के नेवलापुर गांव का रहने वाला था युवक
Dead body of youth found in field in Fatehpur : फ़तेहपुर के एक गांव स्थित खेत में 25 वर्षीय युवक का शव सन्दिग्ध परिस्थितियों में मिला उससे कई शंकाएं गहराई हुई हैं, युवक मामा के घर गया हुआ था और देर रात से लापता था, कहीं उसके साथ बड़ी वारदात तो नहीं हुई, या उसने सुसाइड किया है फिलहाल इन सब बातों का जवाब तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तय हो पायेगा.
क्या है पूरी घटना (Fatehpur Crime News)
फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के नेवलापुर गांव के रहने वाले दयाशंकर (25) का उसके परिजनों के साथ विवाद हो गया इसके बाद नाराज दयाशंकर 5 अक्टूबर की शाम अपने घर से झगड़ा करके अपने मामा के घर मलवां क्षेत्र के एक गांव चला गया था, लेकिन यहां पहुंचने के बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया, दयाशंकर का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था. बताया जा है अगले दिन उसका शव खेत में देखा गया. जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मृतक गुजरात में करता था नौकरी
मृतक के मामा कल्लू ने बताया कि उनका भांजा गुजरात के सूरत में एक फैक्ट्री में काम करता था, बचपन से ही वह अपने ननिहाल में ही रहता था. इसलिए वह अपने मां का काफी लाडला भी था,ऐसे में उसके मामा उसकी हर जिद्द पूरी भी किया करते थे, लेकिन बीते डेढ़ साल से वह अपने मां के घर पर ही रहकर खेतीबाड़ी किया करता था. ऐसे में उसकी मौत के बाद उसके मामा को भी काफी गहरा सदमा लगा है.
मृतक की मौत पर उठ रहे सवाल
हालांकि मृतक की मौत को लेकर कई सवाल भी उठ रहे है, क्योंकि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि उसकी मौत किसी जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, आखिरकार उस दिन परिजनों के साथ उसका झगड़ा किस बात पर हुआ था क्या उसकी मौत की वजह उसके मामा या उसके परिजन छुपा रहे है, क्योंकि इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने भी चुप्पी साधी हुई है, उधर मृतक के पिता ने मामी संग बेटे के रिश्ते पर गम्भीर आरोप लगाए हैं, फिलहाल पुलिस हर बिन्दुओ की जांच कर रही है.