
Fatehpur Bindki News : फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से जले गेंहू के 60 बीघे खेत
On
फतेहपुर जिले में बिजली की शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में भीषण आग लग गई. क़रीब 60 बीघे की फ़सल जलकर राख हो गई. मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेदुली गांव का है.
हाईलाइट्स
- फतेहपुर में फिर जले गेंहू के खेत..
- अब तक ज़िले में हजारों बीघे की फसल जलकर राख..
- जिला प्रशासन पीड़ित किसानों को मुआवज़े का दे रहा आश्वासन..
Fatehpur Bindki News : यूपी के फतेहपुर जिले में इन दिनों फसलों में आग लगने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब तक हजारों बीघे की फ़सल आगजनी की अलग अलग घटनाओं में जलकर राख हो चुकी है. जिसके चलते दो सैकड़ा से अधिक किसान बुरी तरह तबाह हो गए हैं. ताजा मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव का है जहां मंगलवार दोपहर बिजली की शार्ट सर्किट से फसल में भीषण आग लग गई, आग की लपट इतनी भीषण थी की कुछ देर में ही गेहूं की लगभग 60 बीघा फसल जलकर राख हो गई.

ग्रामीण राम सिंह ने बताया कि खेतों के ऊपर से निकले बिजली के तारों में शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई थी. जिसमें क़रीब 60 बीघे फसल जल गई है. राजस्व टीम मौके पर नुकसान का आंकलन करने पहुँचीं है.

Related Posts
Latest News
03 Nov 2025 23:08:28
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बिजली विभाग के SDO अमित शर्मा पर ठेकेदार ने दफ्तर में घुसकर हमला कर दिया....
