Fatehpur Accident Today : फतेहपुर में मजदूरों से भरा पिकअप पलटा एक महिला की मौत पांच घायल
फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके चलते एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 4 महिलाओं सहित 5 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
हाईलाइट्स
- किशनपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा..
- मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा..
- 1 महिला मजदूर की मौके पर मौत 5 घायल
Fatehpur Accident Today : फतेहपुर के किशनपुर थाना क्षेत्र के कुल्लीपुर मोड़ के समीप तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं चार महिलाओं सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी अरुण (13) पुत्र बजरंगा राजकुमारी (46) पत्नी मथुरा प्रसाद, सरोजिया (60) पत्नी राममनोहर, सुदमिया (30) पत्नी गरीबदास निषाद, नीलम (15) पुत्री उदयभान, चन्दावती (42) पति जगतपाल निषाद खखरेरू थाना क्षेत्र में आलू की खुदाई के लिए खेतों में मजदूरी करने गए हुए थे.
वहां से पिकअप में आलू लादकर सभी लोग अपने घर आ रहे थे. तभी कुल्लीपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके चलते उसमें सवार चन्दावती की मौके पर ही मौत हो गई. वही अन्य चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए.सभी घायलों को खखरेरू सीएचसी में भर्ती कराया गया है.