देवरी बुजुर्ग गोलीकांड:Fatehpur-मुख्य आरोपी औऱ उसका बेटा गिरफ्तार.डीएम एसपी मौक़े पर.!
On
फ़तेहपुर के जाफरगंज थाना क्षेत्र अंर्तगत दो पक्षों में मामूली कहासुनी के विवाद में हुए गोलीकांड के बाद इलाक़े में तनाव व्याप्त हो गया है..मौक़े पर डीएम व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं, दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फ़तेहपुर: fatehpur news शनिवार रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद चली गोलियों से पूरे ज़िले में सनसनी फ़ैली हुई है।इस गोलीकांड में एक युवक की मौत हो गई है औऱ एक युवक घायल है।जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग गाँव में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हो गई।कहासुनी का विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी।इस फायरिंग में अभिषेक नाम के एक युवक की मौत हो गई और नरेंद्र आरख गोली लगने से घायल हो गया।घायल का इलाज़ जारी है। fatehpur shootout

Tags:
Related Posts
Latest News
05 Dec 2025 00:38:45
फतेहपुर की पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात...
