
फतेहपुर:दुकान बंद कर वापस लौट रहे दो युवकों को ट्रक ने रौंदा..मौत!
देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक ही बाइक में सवार दो युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

फ़तेहपुर: तेज रफ़्तार ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के नऊवाबाग इलाके का है।जहां देर शाम क़रीब सात बजे दुकान बंद कर वापस लौट रहे सनगाँव निवासी दो युवकों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई तथा ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के मर्चुरी हॉउस पहुंचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्दनाक हादसे का शिकार हुए दोनों युवक अनवार अहमद पुत्र मुख्तार अहमद व जकी अहमद पुत्र अली अहमद सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगाँव के रहने वाले थे,दोनों युवक नऊवाबाग इलाके में एक गैस बिल्डिंग की दुकान में काम करते थे।शनिवार देर शाम रोज की तरह दुकान बंद कर वापस बाइक से अपने घर सनगाँव जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने नऊवाबाग पेट्राल पम्प के करीब पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों ट्रक के नीचे आ गए और दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।
युगान्तर प्रवाह को जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि दोनों युवकों को जब अस्पताल लाया गया था तो दोनों मृत अवस्था मे थे।दोनों की मौत ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही हो गई थी।डॉक्टर ने बताया की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।