कोरोना:यमपुरी छोड़ फतेहपुर पहुँचे यमराज ने लोगों को दी चेतावनी..घर में रहोगे तभी बचोगे..!
फतेहपुर जिला प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है..बुधवार शाम फतेहपुर पुलिस ने अनोखे अंदाज में लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर:जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहा है।जिले के अधिकारी दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए हैं।पुलिस के जवान हो या डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी हो या सफ़ाई कर्मी हर कोई अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहा है।लेकिन इस महामारी को हराने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधे में है कि हम सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें।और बिना किसी बहुत जरूरी काम के घरों से बाहर न निकलें।
बुधवार शाम शहर की सड़को में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला है।यमराज की भेषभूषा में एक सख़्श लोगों से घरों से न निकलने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा था।
दरअसल जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है।बुधवार शाम पुलिस की तरफ से एक अनोखी पहल की गई।पुलिस ने दो नाट्य कलाकारो को यमराज के रूप में शहर की सड़कों पर घुमाया जो लाउडस्पीकर के माध्यम सेग लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे को बता रहे थे।
ये भी पढ़े-फतेहपुर के छात्र की कोरोना पर लिखी गई कविता सोशल मीडिया में हो रही है वायरल..आप भी पढ़ें..!
यमराज के रूप में मौजूद कलाकार ने बताया कि कोरोना हमारा दूत है।जिसने विश्व के बड़े बड़े देशों जैसे अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी आदि को अपने शिकंजे में फंसा लिया है।उन्होंने कहा कि इस कोरोना से बचना है तो जो सरकार कह रही है हम सबको वही करना चाहिए।घरों से न निकले।भीड़ भाड़ न लगाएं।हांथो को लगातार साबुन या सेनेटाइजर से धोते रहे।घर से बाहर निकलने पर मुंह को गमछे, मास्क से जरूर ढँके।लॉकडाउन का पालन करें।यमराज ने कहा जो घरों में रहेगा और बाहर निकलने से बचेगा वही कोरोना से बच सकता है।fatehpur corona virus news
इस दौरान जो लोग सड़कों पर बेवजह घूमते मिले उनको यमराज ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगे से बिना किसी काम के लॉकडाउन में बाहर न निकलें।
आपको बता दे कि अब तक जनपद में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला नहीं मिला है।जो ज़िले के लिए अच्छी खबर है।