फतेहपुर:प्रतियोगी दंगल में देश भर से आए पहलवानों के दांव पेंच देख दर्शकों ने दाँतो तले दबा ली उंगलियां..!
फतेहपुर के हंसवा में रविवार को विशाल दंगल का आयोजन अखिल भारतीय कुश्ती दंगल के संयोजन में सम्पन्न हुआ..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:रविवार को हंसवा के रानी तालाब में अखिल भारतीय कुश्ती दंगल द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया गया।इस दंगल में देश भर के अलग अलग राज्यों से कई प्रशिद्ध पहलवान पधारे। (hanswa dangal)
इस दंगल को देखने के लिए पूरे ज़िले से भारी संख्या में लोग हंसवा के रानी तालाब पर इकठ्ठा हुए।इस विशाल दंगल के मुख्य आयोजन कर्ता युवा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह जनसेवक व हंसवा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनन्द पाल सिंह ने पहलवानों का हाँथ मिलवा दंगल का शुभारंभ कराया।
इस दंगल में 5000 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये तक की ईनामी कुश्तियां हुईं।इस दंगल में श्री राम पहलवान लमेहटा, सचिन अलीगढ़, बादल बरेली, मोनू हरियाणा , शुभम दिल्ली, राहुल दिल्ली, दानिश दिल्ली, राजा मुजफरनगर सहित क़रीब आधा सैकड़ा देश के जाने माने पहलवान शामिल रहे।कुश्ती का संचालन रामभवन मिश्रा ने किया।
इस मौक़े पर पूर्व विधायक आनंद लोधी, शांतिदूत रूपम मिश्रा, समाजसेवी अशोक तपस्वी, पंकज दीक्षित, कमल शाहू, सुमित सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।