UP:फतेहपुर में किसान ने क्यों कराया बैंडबाजे के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन..यह वजह आई सामने..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक अनोखा मुंडन संस्कार हुआ..यह मुंडन इंसानी बच्चे का न होकर भैंस के बच्चे का था..पढ़े पूरी खबर..युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:लोग मान्यताओं की पूर्ति के लिए कभी कभी कुछ ऐसा करते हैं।जो लम्बे समय तक लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। (fatehpur Buffalo baby mundan)
ये भी पढ़े-कोरोना वायरस:भारत में कोरोना का नहीं होगा असर..बीजेपी के कद्दावर नेता ने बताई यह वजह..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है।जो लोगों के लिए कौतूहल बना हुआ है।जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के सरौली गाँव में रहने वाले किसान जयचंद ने अपनी एक भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार गाजे बाजे के साथ कराया।यह मुंडन कार्यक्रम गाँव में स्थित दुर्गा मंदिर में सम्पन्न हुआ।इस अजीबोगरीब मुंडन संस्कार की जानकारी जैसे ही क्षेत्र में फैली तो बड़ी संख्या में लोग मंदिर में इकट्ठा हो गए।मुंडन की ख़ास बात यह है कि इंसानी बच्चे की तरह ही पूरे रीति रिवाज के साथ भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार सम्पन्न हुआ।
क्यों हुआ मुंडन..
अपनी भैंस के बच्चे का मुंडन कराने वाले किसान जयचंद ने बताया कि उनकी भैंस के बच्चे किसी न किसी कारण से मर जाते थे।जिसके चलते भैंस दूध भी नहीं दिया करती थी।किसान ने बताया इस बार जब भैंस ने बच्चा दिया तो उसने मान्यता मान ली कि बच्चा सही सलामत रहे इसके लिए भैंस के बच्चे का वह दुर्गा मंदिर में मुंडन करायेगा।अब जब भैंस और उसका बच्चा सही सलामत है तो इसी लिए मुंडन कराया है।