फतेहपुर:देर रात डीएम पहुंचे जिला महिला अस्पताल..दो के खिलाफ कार्यवाही..!
डीएम संजीव कुमार सिंह सोमवार देर रात औचक निरीक्षण करने जिला महिला अस्पताल पहुंचे..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में।
फतेहपुर:जिला महिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए डीएम संजीव कुमार सिंह ने देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। (Fatehpur news)
डीएम संजीव कुमार सिंह सोमवार देर रात क़रीब 1 बजे जिला महिला अस्पताल पहुंचे डीएम को निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर एवम सहायक स्टाफ मौजूद मिला लेक़िन साफ सफाई का स्तर ठीक नहीं मिला जिसके चलते डीएम ने अस्पताल प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई।
अवैध एम्बुलेंसो पर कार्यवाही..
डीएम ने जिला अस्पताल के बाहर कई ऐसी मारुति वैन खड़ी पाई जो कि एम्बुलेंस का काम करती हैं।लेक़िन इन एम्बुलेंसों में ना तो मानक के अनुसार दवाओं एवम् सहायक उपकरणों की उपलब्धता होती है और ना ही मेडिकल अटेंडेंट किसी अस्पताल से रहती है ।
ऐसी गाड़ियां दलालों के माध्यम से मरीजों से रुपयों की वसूली करती हैं। जिलाधिकारी ने ऐसी ही दो गाडियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए कोतवाली भेजवा दिया।
बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला अस्पताल में तीमारदारो के लिए रैन बसेरा संचालित किए जाने का निर्देश दिया।