सावधान:देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में यूपी के आठ शामिल..सांस लेने में हो रही लोगों को तकलीफ़.!
इन दिनों दिल्ली एनसीआर समेत कमोबेश पूरे यूपी के अधिकांश शहरों की हवा प्रदूषण के चपेट में है।देश के सार्वधिक 10 वायु प्रदूषित शहरों में यूपी के आठ शहर शामिल हैं..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
![सावधान:देश के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में यूपी के आठ शामिल..सांस लेने में हो रही लोगों को तकलीफ़.!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-10/1572530068.jpg)
लखनऊ:धान की फसल कटने के बाद जलाई जाने वाली पुआली से हर वर्ष दिल्ली के आस पास के इलाकों में काफ़ी दिनों तक धुंध छाई रहती थी।लेक़िन इस बार यह धुंध दिल्ली से निकलकर यूपी के अधिकांश हिस्सों में पहुंच चुकी है।
ये भी पढ़े-नई दिल्ली:राम मंदिर को लेकर आरएसएस की हो रही महत्वपूर्ण बैठक..फैसले को लेकर हलचल तेज.!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2018 में दिवाली के दिन यहां सबसे ज्यादा प्रदूषण था। वहीं इस बार दिवाली के दिन प्रदूषण कम रहा लेकिन दिवाली के बाद बढ़ता जा रहा है। वैज्ञानिक इसकी वजह मौसम को बता रहे हैं। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स की सूची जारी की।
इसमें देश के 99 शहर शामिल हैं। 13 शहर ऐसे हैं जिनमें प्रदूषण काफी बढ़ गया है। यहां पीएम 2.5 की मात्रा 404 के पार हो गयी है। वैज्ञानिकों ने एक दो दिनों में प्रदूषण के और बढ़ने की आशंका जतायी है।
देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित टाप 10 शहरों में अकेले यूपी के आठ शहर शामिल हैं। यूपी का गाजियाबाद नम्बर एक पर है। यहां पीएम 2.5 की मात्रा सबसे ज्यादा 478 माइक्रो ग्राम प्रतिघन मीटर मिली है।
यूपी के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों के नाम..
गाजियाबाद
बागपत
नोएडा
ग्रेटर नोएडा
हापुड़
मेरठ
बुलन्दशहर
मुजफ्फर नगर