ADVERTISEMENT
कोरोना:फतेहपुर में शुक्रवार को मिले तीन नए पॉजिटिव..!
On
शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना पॉजीटिव मिले हैं..अब ज़िले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..

ADVERTISEMENT
फतेहपुर:कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है।शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना पाज़िटिव मिले हैं।जिसके बाद संख्या बढ़कर 48 हो गई है।वहीं अब तक 18 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या घटकर 30 रह गई है।
डीएम द्वारा जारी की गई प्रेस नोट के अनुसार खजुहा ब्लाक के ग्राम अमेना मजरा जबरापुर में, ग्राम ढ़कौली ब्लाक भिटौरा में और ग्राम चक्की ब्लाक मलवां में तीन नए कोरोना पाज़िटिव मिले हैं।उपरोक्त तीनों भी प्रवासी मजदूर हैं।जो बीते दिनों गुजरात, मुम्बई से लौटे हैं।तीनों गाँव को कंटेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया गया है।
अब तक भेजे गए सैम्पल-1683
कुल प्राप्त रिपोर्ट-1450
शुक्रवार को प्राप्त रिपोर्ट-67
शुक्रवार को कुल प्राप्त पाज़िटिव-03
कुल कोरोना पॉजीटिव-48
कोरोना एक्टिव केस-30
अब तक ठीक हुए मरीज़-18
ADVERTISEMENT
Tags:
Related Posts
Latest News
11 Jul 2025 22:36:49
अगर आप हर बार बैंक, बीमा या निवेश में नए KYC फॉर्म और दस्तावेजों से परेशान हो चुके हैं तो...