कोरोना:बाँदा में फैला तगड़ा संक्रमण..डॉक्टर समेत दस औऱ लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव..!
यूपी का बाँदा जिला कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बन गया है।यहाँ मंगलवार सुबह 10 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है..पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर..
बाँदा:फतेहपुर ज़िले से सटा बाँदा जिला कोरोना का नया ठिकाना बनता जा रहा है।यहाँ मंगलवार की सुबह 10 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से हड़कम्प मच गया है।ज़िले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 19 हो गए हैं।जिनमें से तीन लोग ठीक हो चुके हैं।जबकि अब 16 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़े-कोरोना:पिछले 24 घण्टों में रिकार्ड बढ़ोतरी..!
मंगलवार सुबह जाँच के लिए भेजे गए सैम्पलों में से जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उनमें तिंदवारी सीएससी में तैनात एक डॉक्टर भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है डॉक्टर पिछले दिनों माचा गाँव में मिले संक्रमित व्यक्ति का सैम्पल लेने उसके गांव गए हुए थे।इसके अलावा बाकी संक्रमित लोग मुंबई से लौटे हैं।कहा जा रहा ये सभी वहीं से संक्रमित होकर लौटे हैं।
प्रशासन ने इन सभी लोगों के सम्पर्क में आये लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है।सभी को क्वारण्टाइन किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।
आपको बता दे कि फिलहाल बाँदा ऑरेंज जोन में है।लेकिन जिस तरीके से यहाँ तेज़ी से संक्रमण फैल रहा है।उसको देखते हुए बाँदा को रेड जोन में डाला जा सकता है।