
कोरोना:फतेहपुर में 23 कोरोना संक्रमित और मिले.!
On
ज़िले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है..शुक्रवार की रिपोर्ट में 23 पाज़िटिव पाए गए..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीज़ो के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।शुक्रवार को भी 23 नए पाज़िटिव केस सामने आए।इसके साथ ही जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तेज़ी के साथ बढ़कर 1161 हो गई है।

23 नए पाज़िटिव केसों में शहर के रेलबाजार, राधानगर, जयराम नगर, नाथपुरी कालोनी, पीएसी हॉस्पिटल, गाजीपुर बस स्टॉप, मसवानी, सीएमओ कार्यालय साथ ही खागा क़स्बे, पुलिस चौकी अमौली, कस्बा बिंदकी, ग्राम मलावं थाना थरियांव, जमरावां हुसैनगंज के निवासी शामिल हैं।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-17860
कुल प्राप्त रिपोर्ट-16245
कुल कोरोना पाज़िटिव-1161
एक्टिव केस-236
अब तक डिस्चार्ज-811
कुल मौत-19
Tags:
Related Posts
Latest News
13 Nov 2025 11:40:05
यूपी के फतेहपुर, रायबरेली और उन्नाव में क्यूआर कोड के जरिए करोड़ों की अवैध वसूली का नेटवर्क एसटीएफ की विशेष...
