कोरोना:अमानवीय कृत्य-यूपी के इस ज़िले में केमिकल युक्त पानी से मजदूरों को एक साथ बैठा किया गया सेनेटाइज..!

लॉकडाउन के बाद किसी तरह अपने घरों को लौट रहे ग़रीब मजदूरों के साथ बेहद अमानवीय पूर्ण व्यवहार करने की खबरें कंही कंही से आ रही हैं..ताज़ा मामला यूपी के बलिया ज़िले का है..
डेस्क:कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगा।काम धंधे बन्द हुए तो अपने अपने घरों से सैकड़ो हजारों किलोमीटर दूर रह रहे दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग।डर और भूख के चलते लॉकडाउन तोड़ अपने अपने घरों को निकल पड़े।हजारों की संख्या में मजदूरों ने पैदल ही पलायन कर दिया।baliya corona virus lockdown news

पलायन की खबरों से जागी योगी सरकार ने शनिवार को दिल्ली यूपी बॉर्डर पर मजदूरों को लाने के लिए बसों का इंतजाम किया और कहा गया कि सभी का घर जाने के पहले स्वास्थ्य परीक्षण हो इसके बाद ही छोड़ा जाए।
ये भी पढ़े-फतेहपुर लॉकडाउन:बड़ी संख्या में बसों में भर भरकर दिल्ली से वापस लौटे लोग..!
दरअसल अलग अलग प्रान्तों से मजदूर जब अपने गृह जनपद बलिया पहुंचे तो वहां जिला प्रशासन के कमर्चारियों द्वारा सभी को एक जगह बिठाकर बसों औऱ सड़को को जिस टैंकर में दवा भरकर सेन्टाइज किया जाता है।उसी से मजदूरों को भी पूरी तरह नहला दिया गया।
बताया जा रहा है कि इस पानी में सोडियम हाइपोक्लोराइड जैसा केमिकल भी मिला था जिसे ज़मीन अथवा घरों की सफ़ाई की जाती है।विशेषज्ञों का कहना है कि यह केमिकल त्वचा और आंखों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
डीएम ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।