चित्रकूट:बारिश का कहर-दुकानों में घुसा पानी..सड़को पर चलने लगीं नावें..मंदाकिनी उफ़ान पर.!
पिछले 12 घण्टे से हो रही लगातार बारिश के चलते अब चित्रकूट में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है..मंदाकिनी नदी का पानी दुकानों में घुस चुका है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
चित्रकूट:बारिश का कहर अब भी प्रदेश में जारी है।लगातार हो रही बारिश से ज्यादातर इलाको में बाढ़ के हालात हैं।साथ ही लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों के कच्चे मकान धराशायी हो रहे हैं।
चित्रकूट में पिछले 12 घण्टे से ही रही तेज बारिश के चलते मंदाकिनी नदी का पानी सड़को से होकर दुकानों में घुस चुका है।सड़को पर नावे चलने लगी है।पूरे चित्रकूट में कमोबेश बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:आकाशीय बिजली के कहर से किसान गंभीर रूप से घायल..अस्पताल में भर्ती.!
जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रमोद वनवास, जानकी कुंड में कई तीर्थ यात्री नदी के पानी में फंसे हैं लेकिन उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। इसके अलावा मानिकपुर की बरदहा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
ये भी पढ़े-यूपी:आफ़त की बारिश-अब तक 55 की मौत..कई जनपदों के स्कूल कॉलेज बन्द..!
सड़कों पर जलभराव से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। चित्रकूट के राजापुर तहसील में 12 बजे रात से हो रही मूसलाधार बारिश से कच्चे घरों के गिरने की आशंका बढ़ गई है।