
Ayodhya News: प्राण-प्रतिष्ठा से पहले नहीं खोलते नेत्र ! तस्वीर लीक होने पर आचार्य सत्येंद्र दास ने जताई नाराजगी, कहा जांच हो

Ram Lala Pran Pratishtha
अयोध्या में राम लला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) का दिन आने ही वाला है. 24 घण्टे से भी कम का समय रह गया है. पूरे देश में उत्सव का माहौल है. हर कोई राममय हो चुका है. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास (Satyendra Das) ने नाराजगी जाहिर की है दरअसल रामलला की नई प्रतिमा की कुछ तस्वीर लीक हुई जिसमें प्रभू के नेत्र दिखाई दिए हैं. जिसपर आचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
प्रभू की प्रतिमा पर पट्टी नहीं, लीक हुई थी तस्वीरें
22 जनवरी को पूरे देश में राम लला (Ram lala) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratistha) का उत्सव मनाया (Occassion Celebrate) जाएगा. हाल ही में मन्दिर प्रांगण में हाल ही में राम लला की भव्य प्रतिमा को अंदर स्थापित किया गया था. वहीं प्रभू की प्रतिमा की कुछ तस्वीरों में उनके नेत्रों में पीली पट्टी बंधी हुई थी, जबकि कुछ तस्वीरें लीक हुई जिसमें उनके नेत्रों पर पट्टी नहीं बंधी थी. राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गहरी नाराजगी जताई है.
राम जन्मभूमि के आचार्य ने जताई नाराजगी

अगर पट्टी खुली है ऐसा दुस्साहस किसने किया इसपर जांच होनी चाहिए. आपको बता दे कि राम लला कि 51 इंच की भव्य मूर्ति की कुछ तस्वीरें लीक हुई जिसमें नेत्रों पर पट्टी नहीं थी, जबकि एक तस्वीर ऐसी थी जिसमें पीली पट्टी बंधी हुई है. फिलहाल इसपर आचार्य ने जांच के लिए कहा है.
22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

मन्दिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दोपहर 12:20 पर शुरू होगा. देश भर में खुशियों के दीपक जलाएं (Lighting Diyas) जाएंगे.
