
Amroha News: सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में सोया था परिवार ! सुबह पड़ोसियों ने देखा तो बिखरी थी लाशें
Amroha News In Hindi
अमरोहा (Amroha) से बड़ा ही दिलदहलाने वाला मामला (Heart Breaking Case) सामने आया है. यहां सर्दी (Winter) से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर (Burning The Fireplace) सो रहे परिवार के 7 लोगों में से 5 की दम घुटने (Suffocation) से दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि 2 की हालत गम्भीर है. सूचना पर डीएम व एसपी मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का जायज़ा लिया. मरने वालों में 5 बच्चे बताए जा रहे हैं.

अमरोहा से दिल को झकझोर देने वाला मामला
यह दिल दहला देने वाली घटना (Heart Breaking Case) अमरोहा (Amroha) के सेद नगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भुड़ गांव का है. जिसने भी यह घटना सुनी वह सन्न रह गया. ट्रक चालक रईसुद्दीन ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घर पर पत्नी नुसरतजहां व तीन बच्चे और दो रिश्तेदारों के बच्चे समेत 7 लोग एक ही कमरे में सो रहे थे. सर्दी से बचाव के चलते कमरे में कोयला जलाकर अंगीठी (Burning The Fireplace) रख ली. जिसके बाद पर्याप्त ऑक्सीजन न मिल पाने की वजह से दम घुटकर (Suffocation) 5 की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है.
कमरे में कोयला जलाकर सो रहा था परिवार, दम घुटने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक अमरोहा के अल्लीपुर भूड़ गांव निवासी ट्रक चालक रईसुद्दीन कुछ दिन पहले ही ट्रक चलाने बाहर निकले हुए थे. घर पर पत्नी हुस्नजहां, बेटी सोनम, बड़ा बेटा जैद, छोटा बेटा माहिर और सिहाली जागीर का रहने वाला साला रियासत, उसकी बेटी महक और धनौरा निवासी साढू़ की बेटी कशिश सभी एक ही कमरे (Room) में सोए हुए थे. देर रात जब रईसउद्दीन ने फोन किया तो उठा नहीं. उसने अपने पड़ोसी (Neighbour) को यह बात बताई, सुबह जब पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया (Knock Door) तो कोई उत्तर नहीं मिला. किसी तरह से छत के ऊपर से चढ़कर कमरे में दाखिल होने का प्रयास किया, दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो धुंआ-धुंआ था.
अंदर सभी अचेत और बेसुध पड़े मिले
कमरे में ही अंगीठी में कोयला सुलग रहा था. सभी अचेत और बेसुध जहाँ के तहां पड़े हुए थे. तत्काल लोगों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जिसमें 5 की दर्दनाक मौत (Painful Death) हो गयी. जबकि पत्नी हुस्नजहाँ व साला रियासत की हालत गम्भीर बनी हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो यह दर्दनाक हादसा (Painful incident) कमरे में अंगीठी जलाए जाने की वजह से हुआ है. पर्याप्त ऑक्सीजन (Oxygen) न मिल पाने के चलते और दम घुटने से ही यह बड़ा हादसा हुआ है. फिलहाल फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये हैं. इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घर पर कमरों में अंगीठी जलाकर या हीटर जलाकर सोना कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है जिसकी तस्वीर अमरोहा से देखने को मिली है.
दम घुटने से हुई है मौत
एक्सपर्ट्स की माने तो सर्दी से बचाव के लिए बंद कमरे में कोयला डालकर अंगीठी जलायी (Burning The Fireplace) हुई थी. बंद कमरा होने की वजह से ऑक्सीजन का लेवल कम (Oxygen Level Low) हो गया होगा जिससे कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Mono Oxide) की मात्रा काफी अधिक बढ़ गई. इस वजह से इन लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई और जिसके बाद यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
