
Yashashvi Jaiswal Debut Test Century : डेब्यू टेस्ट में यशस्वी का शानदार आगाज़,पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले 17 वें भारतीय बल्लेबाज बने
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत नज़र आ रही है. करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल में डेब्यू टेस्ट में शानदार शतक जड़कर करियर का आगाज किया.
हाईलाइट्स
- पदार्पण टेस्ट में यशस्वी ने जड़ा शतक, कप्तान रोहित ने भी मारा शतक
- भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट पर 312 रन बना चुकी है
- क्रीज पर यशस्वी और विराट मौजूद, 162 रन की बढ़त
Yashasvi scored a century in debut test : डोमिनिका टेस्ट में भारत ने अच्छी शुरुआत कर मैच में पकड़ मजबूत कर ली है.वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल और कप्तान रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को एक मजबूत स्कोर पर पहुंचा दिया है.डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जयसवाल ने ग्राउंड के चारों ओर शाट लगाए.उनका साथ कप्तान रोहित ने बखूबी निभाया.

टीम इंडिया व वेस्टइंडीज के बीच डोमिनिका में चल रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल भी टीम इंडिया के नाम रहा.भारतीय टीम पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 80 रन बिना किसी नुकसान के बनाये थे.दूसरे दिन की शुरुआत करते हुए टीम इंडिया ने पहले सेशन में सधी शुरुआत की और लंच तक कोई विकेट नहीं खोया.लंच के बाद डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जयसवाल ने पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट शतक जड़ा.वहीं कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से फार्म की तलाश में थे.यहां उन्होंने अपना दसवां टेस्ट शतक जड़कर फार्म में आने के संकेत दिए हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी की.
खेल समाप्त होने तक क्रीज पर यशस्वी और विराट मौजूद

पदार्पण टेस्ट में शतक
पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची हमारे पास है,जिनमें ,लाला अमरनाथ, दीपक शोधन, एजी कृपाल सिंह, अब्बास अली बेग,हनुमंत सिंह,गुंडप्पा विश्वनाथ,सुरिंदर अमरनाथ ,मो. अजहरुद्दीन, प्रवीण आमरे,सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग,सुरेश रैना, शिखर धवन, रोहित शर्मा,पृथ्वी शा,श्रेयस अय्यर,यशस्वी जयसवाल
