Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Virat Kohli On Impact Player Rule: इम्पेक्ट प्लेयर के इस रूल पर रोहित के बाद क्या बोले विराट कोहली ! क्या कहा ऐसा..

Virat Kohli On Impact Player Rule: इम्पेक्ट प्लेयर के इस रूल पर रोहित के बाद क्या बोले विराट कोहली ! क्या कहा ऐसा..
विराट कोहली, image credit original source

आईपीएल सीजन 2024 (Ipl Season 2024) में भारतीय टीम के इन सीनियर खिलाड़ियों को बीसीसीआई का ये इम्पेक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) रास नहीं आ रहा है. पहले रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने इस नियम की खिलाफत की थी अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मोर्चा सम्भालते हुए रोहित का समर्थन किया है. विराट का कहना है कि इससे खेल का बैलेंस (Balance) बिगड़ रहा है.

इम्पेक्ट प्लेयर रूल पर विराट का रुख

आईपीएल सीजन 2024 में रनों का अंबार लगा है, 6 से 7 दफा 250 रन बने, यही नहीं बड़ा टारगेट चेज़ हुआ. इसका एक मुख्य कारण जो निकलकर सामने कहीं न कहीं आ रहा है वह यह कि बीसीसीआई ने इम्पेक्ट प्लेयर का नियम (Bcci Impact Player Rule) लागू कर दिया. हालांकि यह रूल 2023 सीजन में भी था. मतलब यह हुआ कि खेल के बीच में ही 12 वें खिलाड़ी को उतारा जा रहा है. जिसके बाद स्कोर 250 तक पहुंच रहा है और बड़े लक्ष्य यानी 250 से ऊपर के लक्ष्य चेज़ हो रहे है. इस नियम से भारतीय टीम का यह खिलाड़ी कहीं न कहीं चिन्तित है.

बिगाड़ रहा खेल का संतुलन

अब इस मामले में भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है. विराट कोहली ने रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए इस नियम की आलोचना की है. उनका कहना है कि इससे खेल का बैलेंस बिगड़ रहा है. कोहली ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा कि ये नियम खेल का संतुलन बिगाड़ रहा है. मनोरंजन खेल का एक पहलू है, इसमें संतुलन भी जरूरी है. यह कई लोगो को ऐसा लगता सिर्फ मुझे नहीं..

impact_player_rule_against
रोहित और विराट, image credit original source
रोहित शर्मा भी कर चुके है खिलाफत, अब विराट भी

गौरतलब है कि इससे पहले रोहित शर्मा ने पॉडकास्ट में कहा था कि इम्पेक्ट प्लेयर नियम का मुरीद नहीं हूं. इससे ऑल राउंडर खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा. यह खेल 11 खिलाड़ियों का है न कि 12, इस आईपीएल में अबतक रनों के मामले में ऑरेंज कैप धारी विराट ने कहा कि गेंदबाजों को लगता है हम क्या करें, मैंने कभी नहीं ऐसा देखा कि गेंदबाजों को लगता है कि हर गेंद पर चौका या छक्का देंगे. हर टीम के पास बुमराह व राशिद खान तो नहीं है. उन्होंने कहा कि इस सीजन में मैं एक अच्छे स्ट्राइक रेट से खेल रहा हूँ क्योंकि आंठवे नम्बर पर इम्पेक्ट प्लेयर बाकी है. उनका मानना है कि बल्ले व गेंद दोनों के बीच समान संतुलन हो. कोहली ने कहा, 'मुझे यकीन है कि जय भाई ने कहा है कि वह इसकी समीक्षा करेंगे और मुझे यकीन है कि ऐसा निष्कर्ष निकलेगा कि खेल में संतुलन पैदा हो सके.

Related Posts

Latest News

आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19 सितंबर 2025: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशियों का दैनिक राशिफल
19 सितंबर 2025 का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज जहां कुछ लोगों को अचानक...
आज का राशिफल 18 सितंबर 2025: भाग्य का खेल, कौन बनेगा सितारों का चहेता?
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी

Follow Us