Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

India Vs England Test Series 2024: पहले टेस्ट में मिली हार का गम भुलाकर वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया ! सरफराज और पाटीदार में किसे मिलेगा मौका?, विशाखापत्तनम में कल से दूसरा टेस्ट

India Vs England Test Series 2024: पहले टेस्ट में मिली हार का गम भुलाकर वापसी के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया ! सरफराज और पाटीदार में किसे मिलेगा मौका?, विशाखापत्तनम में कल से दूसरा टेस्ट
विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट, फोटो साभार सोशल मीडिया

India Vs England

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच (Second Test) 2 फरवरी यानी शुक्रवार को विशाखापत्तनम (Vishakhapattanam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम (Y.s Rajshekhar Reddy Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर भारत अबतक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. इस बार फिर उम्मीद है कि भारतीय टीम यहां पर जीत के सिलसिले को कायम रखेगी. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. इसके साथ स्पिन बॉलर्स को काफी फायदा (Benefit Spin) मिलने की उम्मीद है.

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) अब एक बार फिर दूसरे टेस्ट के लिए तैयार (Ready For Second Test) है. हैदराबाद टेस्ट की हार को भुलाकर नये सिरे से खेल में वापसी करना चाहेगा. पिछली गलतियों से सबक लेने के बाद टीम इंडिया विशाखापत्तनम (Vishakhapattanam) में खेलने उतरेगी. चलिये आपको बताते हैं विशाखापत्तनम ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कैसा रहा है, यहां की पिच का क्या मिजाज (Mood Of Pitch) है अन्य ग्राउंड से जुड़े रिकॉर्ड्स को आप तक पहुंचाएंगे.

विशाखापत्तनम में कल से दूसरा टेस्ट 

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) चल रही है. इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे है. शुक्रवार से विशाखापत्तनम (Vishakhapattanam) के वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है. पिछले मैच की हार को भुलाकर टीम इंडिया इस मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद से उतरेगी. जबकि इंग्लैंड अपने जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी. भारत की प्लेईंग इलेवन में केएल राहुल (K l Rahul) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले ही बाहर हो चुके हैं.

टॉस का रोल होगा महत्वपूर्ण

उधर विराट (Virat) भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. कल प्लेइंग इलेवन में इन दोनों की जगह किसे जगह मिलेगी यह कल ही पता चलेगा. फिलहाल सभी को कप्तान रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. यदि उनका बल्ला चला तो भारत एक अच्छी शुरुआत दे सकता है. इस मैदान पर टॉस का रोल बहुत महत्वपूर्ण है, दरअसल यहां टॉस जीतने वाली टीम माना जाता है पहले बल्लेबाजी करना पसन्द करती है क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना कुछ मुश्किल रहता है. भारत यहां अबतक एक भी टेस्ट नहीं हारा है. 

सरफराज या पाटीदार किसे मौका?

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के दूसरे टेस्ट से बाहर होने के बाद सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है. जबकि रजत पाटीदार पहले से ही टीम का हिस्सा थे ऐसे में अगर बात की जाए बल्लेबाजी की तो रजत पाटीदार और सरफराज खान में किसे चुना जाएगा यह तो कल साफ होगा. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि यह एक मुश्किल विकल्प होगा इस बारे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ही निर्णय लेंगे.

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

कप्तान रोहित शर्मा और अश्विन का यहां बेहतर है प्रदर्शन

यहां अबतक 2 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. इस ग्राउंड पर मयंक अग्रवाल ने 215 रन दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध बनाये थे. यहां स्पिनर अश्विन ने भी जादू बिखेरा है अश्विन ने यहां दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध 7 विकेट लिए थे. 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यहां 1 टेस्ट की 2 पारियों में 303 रन बनाए हैं. उनकी औसत 151.50 की है, जबकि दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में 99.66 की औसत से 299 रन बनाए हैं. बात की जाए गेंदबाजी की तो आर अश्विन ने यहां सिर्फ 2 टेस्ट मैच में 16 विकेट झटके 

पिच का मिज़ाज

विशाखापत्तनम की पिच की अगर बात करें तो यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर मानी जाती है. बड़े शाट्स आसानी से लगाये जा सकते हैं. तेज गेंदबाजों को शुरूआत में तो कुछ मदद सम्भव है लेकिन बाद में स्पिन का जादू चल सकता है. शुक्रवार को यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है.

Related Posts

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बहुआ विकासखंड में बीडीओ जय प्रकाश के अमर्यादित भाषा प्रयोग से नाराज रोजगार सेवकों...
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप

Follow Us