Jasprit Bumrah News : भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका टी ट्वेंटी विश्वकप से बाहर हुआ सबसे घातक गेंदबाज
टी ट्वेंटी विश्वकप से पहले भारतीय टीम को अब तक का सबसे बड़ा झटका लग गया है. टीम इंडिया का सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( jasprit Bumrah News ) एक बार फिर चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
Jasprit Bumrah News : भारतीय क्रिकेट फैंस एशिया कप में मिली हार को धीरे धीरे भूल रहे थे. क्योंकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-1 से जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी.इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. लेक़िन गुरुवार को आई एक बुरी ख़बर ने टीम इंडिया के साथ साथ लाखों करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस को भी चिंता में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन चोटिल होने के कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी टेंशन हो गई है.
रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा भी हो चुके हैं बाहर..
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एशिया कप के दौरान ही चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शामिल नहीं किया गया था. बुमराह भी एशिया कप में चोट के चलते बाहर ही थे. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. लेकिन अब फिर से उन्हें बैक इंजरी हुई है. बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने कहा कि इसे ठीक होने में 5-6 हफ्ते लग जाएंगें. दीपक हुड्डा भी चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं, ऐसी आशंका है कि वह विश्वकप के लिए भी फिट नहीं होंगें